विनोद शर्मा ने किया होटल का शुभारभ
पंचकूला, जागरण संवाददाता : अंबाला के विधायक विनोद शर्मा ने शनिवार रात मोरनी रोड पर बने पांच सितारा होटल गोल्डन ट्यूल्पि का शुभारभ किया। शुभारभ के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी यहां पहुचे, जिनका होटल की मैनेजिंग डायरेक्टर नंदिता हुड्डा ने स्वागत किया। इस दौरान लाइव बैंड ध्वनि दिल्ली, डीजे विनीत, रशियन डास परफार्मेस दिया गया। जीएम रॉकी चिम्मी ने बताया कि होटल में 42 डिलेक्स रूम एवं दो स्वीट रूम, 500 लोगों की क्षमता वाला बैंक्यूट हॉल एवं साथ ही एक लॉन बना है, जिसमें 700 लोगों के बैठने का प्रबंध है। इसके अलावा ओपन टैरस के साथ मल्टी क्यूजिन रेस्टोरेट हॉल में 200 लोगों के बैठने की सुविधा है। इस होटल में जिम की सुविधा, हर कमरे के साथ वॉलकनी मौजूद है। यहा पर जून में स्पॉ, बार एंड लॉज, डिस्को थेक व स्विमिंग पूल शुरू हो जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।