Updated: Fri, 06 Jun 2025 09:15 PM (IST)
हरियाणा में सुपर-100 योजना के 72 विद्यार्थियों ने IIT और JEE एडवांस्ड परीक्षा में सफलता पाई है। सरकारी स्कूलों का परिणाम 37% रहा जो राष्ट्रीय स्तर से अधिक है। 24 बेटियों ने भी सफलता प्राप्त की है। जींद के रविंद्र ने अखिल भारतीय स्तर पर 1267वां स्थान हासिल किया। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सुपर-100 कार्यक्रम गरीब विद्यार्थियों के लिए एक नई उम्मीद है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में सुपर-100 के 72 विद्यार्थियों ने आइआइटी और जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता पाई है। सरकारी स्कूलों के कुल 193 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। परीक्षा पास करने वालों में सामान्य श्रेणी के 37, पिछड़ा वर्ग के 20 तथा अनुसूचित जाति के 30 विद्यार्थी शामिल हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों का आइआइटी व जेईई एडवांस्ड-2025 का परिणाम 37 प्रतिशत रहा है जो राष्ट्रीय स्तर से कहीं अधिक है। विशेष बात यह कि सरकारी स्कूलों की 24 बेटियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है।
यह प्रदेश सरकार की लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सुविधा देने का नतीजा है। जींद के उचाना खंड के रविंद्र ने आल इंडिया रैंकिंग में 1267वां स्थान प्राप्त किया है। रविंद्र ने दसवीं की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुराना हिसार से पूरी की थी और ओबीसी श्रेणी में उनका रैंक 212वां है।
फरीदाबाद जिले से आठ, गुरुग्राम व हिसार से सात-सात तथा भिवानी व जींद से छह-छह विद्यार्थी आइआइटी और जेईई एडवांस में सफल रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि गरीब विद्यार्थियों को आइआइटी व जेईई जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रदेश सरकार ने सुपर-100 कार्यक्रम चलाया है।
यह कार्यक्रम गरीब विद्यार्थियों में आशा की एक नई किरण लेकर आया है। आइआइटी व जेईई एडवांस्ड-2025 के परिणामों ने सिद्ध कर दिया है कि सरकारी स्कूल अब केवल शिक्षा केंद्र नहीं, बल्कि संभावनाओं का मजबूत मंच बन चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।