Haryana Panchayat Polls: जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव में 70% वोटिंग, प्रत्याशियोंं का भााग्य EVM में बंद
Haryana Panchayat Polls हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को जिला परिषद व पंचायत समितियों के लिए मतदान हुआ। इसमें 5953 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। नौ जिलों में हुए इस चुनाव में 70 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Panchayat Election: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला परिषद और ब्लाक समिति सदस्यों के 5953 प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो गया है। नौ जिलों में करीब 70 प्रतिशत मतदान हुआ जो पहले चरण के मुकाबले एक प्रतिशत कम है। अब इन जिलों में 12 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए मतदान होगा।
दूसरे चरण के नौ जिलों में 70 प्रतशित हुआ मतदान
बुधवार को अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। शुरुआत दौर में मतदान की गति धीमी रही, लेकिन दोपहर होते ही मतदान ने तेजी पकड़ी और सायं छह बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद भी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही। मतदान में सबसे अव्वल गुरुग्राम जिला रहा, यहां पर ज्यादा 76.6 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम सोनीपत में 61.5 प्रतिशत मतदान हुआ। रेवाड़ी में 72.6 प्रतिशत और कुरुक्षेत्र में 72.4 प्रतिशत मतदान हुआ।
अब 12 को होगा 29 हजार 276 पंच-परमेश्वरों का चुनाव
बता दें कि जिला परिषद की 158 सीटों पर 1183 और पंचायत समिति की 1244 सीटों पर 4770 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 45 ब्लाक समिति सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से हो चुका है। हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की ओर से नौ जिलों में 5878 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
इनमें 33 प्रतिशत बूथ संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्र की श्रेणी में थे। चुनाव आयोग ने 976 मतदान केंद्रों को संवदेनशील और 1023 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा था। सामान्य मतदान केंद्र पर हर मतदान केंद्र पर दो-दो पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी, जबकि संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ पुलिस की गश्त भी रही।
यहां हुआ हंगामा
कई जगह मतदान बाधित हुआ। अंबाला के गांव फतेहगढ़ में वोटर लिस्ट से तरकीबन 50 ग्रामीणों के नाम गायब होने पर हंगामा हुआ। इसके साथ ही गांव अधोई में बूथ नंबर-86 पर तैनात पुलिस कर्मी नशे में धुत पाया गया। गांव धुरखड़ा में ईवीएम मशीन बदले जाने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। इसके साथ ही करनाल के गांव बड़ा में ईवीएम खराब होने से मतदान देरी से शुरू हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गांव सांघी में ईवीएम में खराबी आने के चले तकरीबन आधा घंटा मतदान रूका रहा। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर पर्यवेक्षकों की नजर रही।
कहां कितना मतदान
जिला मतदान केंद्र कुल मतदाता मतदान मत प्रतिशत
- अंबाला- 599 464169 321912 69.4
- चरखी दादरी- 439 343249 242069 70.5
- गुरुग्राम- 291 245228 187778 76.6
- करनाल- 892 747762 525479 70.3
- कुरुक्षेत्र 652 523540 378933 72.4
- रेवाड़ी- 662 561785 408417 72.7
- रोहतक- 529 451957 300188 66.4
- सिरसा- 929 728143 533710 73.3
- सोनीपत- 975 773507 475977 61.5
---------
कहां कितने प्रत्याशी
जिला जिप सदस्य प्रत्याशी ब्लाक समिति सदस्य प्रत्याशी
- अंबाला- 15 122 122 466
- चरखी दादरी- 11 87 88 345
- गुरुग्राम - 10 65 68 246
- करनाल- 25 239 200 879
- कुरुक्षेत्र- 17 135 135 529
- रेवाड़ी- 18 133 143 627
- रोहतक 14 105 109 431
- सिरसा 24 136 186 542
- सोनीपत 24 161 193 705
- कुल 158 1183 1244 4770
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।