Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा: सैकड़ों युवाओं को विदेश में रोजगार का मिला मौका, HRKNL ने भर्ती के लिए खोला पोर्टल; जानिए पूरी डिटेल

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 05:15 PM (IST)

    हरियाणा के युवाओं को यूएई में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। ट्रेलर ड्राइवर फोर्कलिफ्ट ऑपरेटर हेल्पर और रिगर के 650 पदों पर भर्ती के लिए एचकेआरएनएल ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। दसवीं पास युवा आज रात तक आवेदन कर सकते हैं। पहले भी हरियाणा सरकार ने युवाओं को इजराइल भेजा था और भविष्य में यूरोप में नर्सों को भेजने की योजना है।

    Hero Image
    650 युवाओं को संयुक्त अरब अमीरात में रोजगार का मौका। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के युवाओं को एक बार फिर सरकार की मदद से विदेश में नौकरी का मौका मिला है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ट्रेलर ड्राइवर हैवी ड्यूटी, फोर्कलिफ्ट आपरेटर (माल ढुलाई वाली छोटी मशीन चलाने वाले), सामान्य हेल्परों और रिगर्स (भारी वस्तुओं को उठाने, स्थानांतरित करने वाला कर्मचारी) के 650 पदों के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) के माध्यम से आवेदन मांगें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचकेआरएनएल ने यूएई में रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए शनिवार को पोर्टल खोल दिया। आज रविवार रात तक इस पर आवेदन किए जा सकेंगे। इनमें ट्रेलर ड्राइवर हैवी ड्यूटी के 200, फोर्कलिफ्ट आपरेटर के 200, सामान्य हेल्परों के 50 और रिगर्स के 200 पद शामिल हैं।

    सभी श्रेणियों के लिए योग्यता, अनुभव और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। जालंधर स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन के माध्यम से युवाओं को विदेश भेजा जाएगा। ट्रेलर ड्राइवर और फोर्कलिफ्ट आपरेटर के पदों के लिए 21 से 40 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं जिनके पास एक से दो साल का अनुभव हो।

    ट्रेलर ड्राइवर भारी माल ढोने वाले ट्रेलर को खींचने वाले ट्रक या ट्रैक्टर को चलाता है। यह एक पेशेवर ड्राइवर होता है, जो आमतौर पर लंबी दूरी की यात्रा करता है और माल को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाता है। वहीं, रिगर्स के लिए 25 से 40 और सामान्य हेल्परों के लिए आयु सीमा 21 से 37 वर्ष रखी गई है। सभी पदों पर आवेदन के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है। अंग्रेजी की समझ भी होनी चाहिए।

    इससे पहले प्रदेश सरकार की ओर से इजरायल में 225 युवाओं को नौकरी के लिए भेजा था, जिसमें से 180 ने ज्वाइन कर लिया। बाकी युवा अपने निजी कारणों से इजरायल नहीं जा सके थे। निकट भविष्य में यूरोप में करीब दो हजार नर्स भेजी जा सकती हैं।

    प्रदेश सरकार की सोच है कि राज्य के युवा सरकार के सानिध्य में तथा पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही विदेश जाएं। उन्हें स्वयं भी अवैध रास्तों से विदेश जाने तथा फर्जी एजेंटों के चंगुल से बचने के प्रति जागरूक होना पड़ेगा।