Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के कॉलेजों में 49 प्रतिशत सीटें खाली, दोबारा खुला पोर्टल

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 04:31 PM (IST)

    हरियाणा के कॉलेजों में दाखिले भरने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने फिर से ऑनलाइन पोर्टल खोला है जो 19 सितंबर तक खुला रहेगा। इस बार भी पोस्ट ग्रेजुएशन की 61% और अंडर ग्रेजुएट की 49% सीटें खाली हैं। शिक्षा मंत्री ने इस पर नाराजगी जताई है। छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण के बाद दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।

    Hero Image
    हरियाणा के कालेजों में 49 प्रतिशत सीटें खाली हैं।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद प्रदेश के कालेजों में दाखिलों से सीटें नहीं भर रही हैं। इसके चलते स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने एक बार फिर ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है। यह फैसला उन विद्यार्थियों के लिए राहत लेकर आया है, जो किसी कारणवश अब तक दाखिला लेने से वंचित रह गए थे। पोर्टल 19 सितंबर तक खुला रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उच्चतर शिक्षा विभाग इससे पहले भी कई बार दाखिलों के लिए तिथि बढ़ा चुका है। आंकड़ों के मुताबिक इस सत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की 61 प्रतिशत और अंडर ग्रेजुएट की 49 प्रतिशत सीटें खाली रह गई हैं। पिछले सत्र की तुलना में भी दाखिले गिरे हैं। बीते सत्र में अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में करीब 1.57 लाख दाखिले हुए थे, जबकि इस बार केवल 1.39 लाख सीटें ही भर पाई हैं। इसे लेकर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने 10 दिन पहले नाराजगी जताई थी।

    सरकारी कालेजों की आवश्यकता और मांग को देखते हुए नए कोर्स और विषय शुरू किए जा चुके हैं। हरियाणा के कालेजों में 101 नए कोर्स और 33 नए विषयों की शुरुआत की गई है। किसी भी कारण से वंचित रह गए विद्यार्थी कॉलेजों में दाखिले ले सकें, इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा फिर से पोर्टल खोला गया है।

    ऐसे विद्यार्थी जो अभी तक दाखिला नहीं ले पाए हैं, वे कालेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण एवं आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद संबंधित कालेज में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर मूल दस्तावेजों की जांच करवानी होगी। प्रवेश प्रक्रिया प्रतिदिन के आधार पर की जाएगी, इसलिए ऑनलाइन आवेदन के तुरंत बाद अपने कालेज से संपर्क करने को कहा गया है।