Move to Jagran APP

हरियाणा सरकार का बड़ा प्‍लान: एक साथ 38 हजार मरीजों को होगा इलाज, भर्ती होंगे नए डाक्टर

हरियाणा सरकार ने राज्‍य में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के लिए बड़ी कार्ययोजना तैयार की है। राज्‍य में एक साथ 38 हजार मरीजों का इलाज किया जाएगा। राज्‍य में नए डॉक्‍टर भी भर्ती होंगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Mon, 01 Jun 2020 04:13 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jun 2020 04:13 PM (IST)
हरियाणा सरकार का बड़ा प्‍लान: एक साथ 38 हजार मरीजों को होगा इलाज, भर्ती होंगे नए डाक्टर

चंडीगढ़, जेएनएन। अनलॉक-वन शुरू होने के साथ हरियाणा में कोरोना के मरीजों का तादाद और उनके ईलाज की चुनौती बढ़ गई है। विषाणु विशेषज्ञों ने सरकार को कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या उम्मीद से कहीं ज्यादा बढने की रिपोर्ट दी है। अलग-अलग विशेषज्ञों की इन रिपोर्ट में जमीन आसमान का अंतर है, जिस वजह से सरकार उन्हेंं गंभीरता से नहीं ले रही। इसके बावजूद सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तैयार है। कोरोना का असर यदि बढ़ भी गया तो प्रदेश सरकार के पास एक बार में कम से कम 38 हजार लोगों के ईलाज की सुविधा उपलब्ध है। इससे अधिक मरीज होने की स्थिति में वैकल्पिक बंदोबस्त किए जाएंगे।

loksabha election banner

अनलाक-वन शुरू होते ही हरियाणा की बढ़ी चुनौती, तैयार किया एक्शन प्लान

नई परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने व्यापक कार्ययोजना तैयार की है। प्रदेश सरकार ने जहां कोविड अस्पताल बढ़ाने का निर्णय लिया है, वहीं एडहाक पर 300 नए डाक्टर भर्ती करने का फैसला हुआ है। प्राइवेट डाक्टरों को अनुबंध पर रखकर उनकी भी सेवाएं ली जाएंगी। मरीजों को टेस्टिंग के लिए एक जिले से दूसरे जिले में न भटकना पड़े, इसके लिए हर जिले में कोरोना टेस्टिंग लैब बनेगी, जिस पर तुरंत प्रभाव से काम शुरू कर दिया गया है।

प्राइवेट डाक्टरों और मेडिकल कालेजों के चौथे व पांचवें साल के स्टूडेंट्स की सेवाएं भी लेगी सरकार

वर्तमान में प्रदेश में पांच प्राइवेट और 10 सरकारी लैब काम कर रही हैं, जिनकी रोजाना टेस्टिंग की क्षमता 5300 लोगों की है, लेकिन टेस्ट सिर्फ 4300 लोगों के हो रहे हैं। प्राइवेट व सरकारी मेडिकल कालेजों के चौथे और पांचवें साल के विद्याॢथयों की भी जरूरत पडऩे पर सेवाएं ली जाएंगी।

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को सरकार के नए एक्शन प्लान की जानकारी दी। सरकार मानकर चल रही है कि अनलॉक-वन के साथ ही कोरोना के पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। प्रदेश में दो करोड़ 53 लाख 53 हजार की आबादी है। वर्तमान में 26 हजार 787 क्वारंटाइन बेड का प्रबंध विभाग ने किया है। आइसोलेशन वार्ड में 8929 बेड का इंतजाम है। 2086 आइसीयू बेड हैं, जबकि 1025 वेंटीलेटर सरकार के पास रखे हैं। स्वास्थ्य विभाग के पास एक लाख 25 हजार 264 पीपीई किट और तीन लाख पांच हजार 496 एन-95 मॉस्क का इंतजाम है। वर्तमान में नौ विशेष कोविड-19 अस्पताल हैं।

अनिल विज के अनुसार प्रदेश में कुल 383 एरिया कंटेनमेंट जोन घोषित हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर को रेड जोन में शामिल करने या नहीं करने का फैसला अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा की रिपोर्ट तथा एमएचए की गाइड लाइन के आधार पर किया जाएगा। इस बारे में विज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चंडीगढ़ में बैठक बुलाई है।

अनिल विज के अनुसार हरियाणा के किसी बाशिंदे को चिंता की जरूरत नहीं है। हम कोरोना की गंभीर से गंभीर स्थिति से निपटने को तैयार हैं। अभी कोरोना मरीजों का आंकड़ा दो हजार का है, जिसमें एक्टिव केस करीब एक हजार हैं। हमारी तैयारी एक बार में 12 हजार एक्टिव केस का ईलाज करने तथा 26 हजार लोगों को क्वारंटाइन करने की है।

हरियाणा सरकार ने तैयार किया दस सूत्रीय एक्शन प्लान

1. हर जिले में कोरोना टेस्टिंग लैब खुलेगी।

2. कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाएंगे।

3. क्वारंटाइन सेंटर में विस्तार होगा।

4. प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर हॉयर करेंगे।

5. हर जिले में कोरोना से होने वाली डेथ का नियमित आडिट, ताकि कारण पता चल सके।

6. दिल्ली की सीमाएं सील रखने का फैसला उच्च स्तरीय बैठक में।

7. रैपिड टेस्ट किट को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट से नई गाइड लाइन आई है। उसका अध्ययन करेंगे।

8. ओरेंज जिलों को रेड में बदलने के लिए नए नियमों का अध्ययन करेंगे।

9. केंद्र के निर्देश के बावजूद दस दिन तक पाजिटिव रहने के बाद नार्मल होने वाले मरीज को नेगेटिव रिपोर्ट आने तक डिस्चार्ज नहीं करेंगे।

10. केंद्र के निर्देश हैं कि यदि किसी मरीज को तीन दिन बुखार न आए तो छोड़ दो, लेकिन हरियाणा ऐसा नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें: 100 लाेगों को जाना था औरंगाबाद, बैठा दिया अररिया की ट्रेन में, खाने को मिलीं चार पूडि़यां व चटनी


यह भी पढ़ें: खुद को मृत साबित कर US जाकर बस गया, कोरोना के डर से 28 साल बाद पंजाब लौटा तो खुली पोल

यह भी पढ़ें: Lock down 5.0: पंजाब ने लॉकडाउन चार सप्‍ताह बढ़ाया, 30 जून तक रहेगा लागू


यह भी पढ़ें: दादी से मिलने मालगाड़ी से चला गया किशोर, दो माह तक लखनऊ में भटकता रहा, डीसी ने पहुंचाया


यह भी पढ़ें: कामगारों की छटपटाहट: भ्राजी, तुस्सी घर लौट आओ...बाबूजी हमहू चाहित है, कौनो व्‍यवस्‍था करावा


यह भी पढ़ें: वंडर गर्ल है म्‍हारी जाह्नवी, दुनिया भर के युवाओं की आइकॉन बनी हरियाणा की 16 की लड़की 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.