Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के 31 प्रशिक्षकों को मिलेगा कैश अवॉर्ड, नायब सरकार ने जारी किए तीन करोड़ 66 लाख रुपये

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 07:11 PM (IST)

    हरियाणा सरकार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों के 31 प्रशिक्षकों को 3 करोड़ 66 लाख रुपये के नकद पुरस्कार देगी। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति देश में सर्वश्रेष्ठ है जिससे खिलाड़ी अधिक पदक जीत रहे हैं। सरकार खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए नौकरियों में भी आरक्षण प्रदान करती है।

    Hero Image
    अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के 31 प्रशिक्षकों को मिलेगी नकद राशि। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों के 31 प्रशिक्षकों को जल्द ही कैश अवार्ड मिलेगा। प्रदेश सरकार ने तीन करोड़ 66 लाख रुपये के कैश अवार्ड पारित कर दिए हैं। अन्य प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को भी जल्द ही कैश अवार्ड दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में खेल विभाग की ओर से पैरा एशियन गेम्स 2022 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए कैश अवार्ड में 32 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति देश में सबसे बेहतरीन है।

    इसी का परिणाम है कि हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सबसे ज्यादा पदक जीत कर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। इन खिलाड़ियों को तैयार करने में प्रशिक्षकों का विशेष योगदान होता है। सरकार प्रशिक्षकों का पूरा मान सम्मान करती है। उन्होंने प्रशिक्षकों का आह्वान किया कि वे और अधिक लगन व मेहनत से खिलाड़ियों का अभ्यास करवाएं ताकि खिलाड़ी देश के लिए और पदक जीत सकें।

    प्रदेश सरकार की ओर से ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को सात करोड़, रजत पदक वाले को पांच करोड़ और कांस्य पदक वाले खिलाड़ी को तीन करोड़ रुपये का अवार्ड दिया जाता है। इसी तरह से खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए नौकरियों में तीन प्रतिशत कोटा भी दिया जाता है।

    comedy show banner
    comedy show banner