Haryana News: हरियाणा न्यायिक सेवा के 28 अधिकारी बने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पंजाब एंड हरियाणा HC ने जारी किया आदेश
राज्यपाल ने हरियाणा न्यायिक सेवा (Haryana Judicial Service) के 28 अधिकारियों को हरियाणा सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस में पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने तीन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (Additional District and Sessions Judges) के पद पर नियु्क्त किया गया है। पदोन्नत किए गए सभी अधिकारी सिविल जज (एसडी) और सीजेएम के पद पर कार्यरत थे।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की सिफारिश पर हरियाणा के राज्यपाल ने हरियाणा न्यायिक सेवा के 28 अधिकारियों को हरियाणा सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस में पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। हरियाणा न्यायिक सेवा के यह सभी अधिकारी सिविल जज (एसडी) और सीजेएम के पद पर कार्यरत थे। हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन सभी अधिकारियों को अब विभिन्न जिलों में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है।
हाई कोर्ट ने जारी किए आदेश
इसके अलावा हाईकोर्ट ने तीन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादला आदेश भी जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार जैन का रोहतक, शशि चौहान का नूंह व कृष्ण कांत का सिरसा में तबादला किया गया है। पदोन्नति के बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बने तैयब हुसैन का पलवल, सतीश कुमार कुरूक्षेत्र, संप्रीत कौर फतेहाबाद, राजेश कुमार फरीदाबाद, कविता कंबोज चरखी दादरी, अमनदीप कौर हिसार, सुकृति पलवल और सविता का करनाल में स्थानांतरण किया गया है।
ये भी पढ़ें: सांसद Deepender Hooda ने सदन में उठाया खिलाड़ियों का मुद्दा, बोले- BJP ने खत्म की 'पदक लाओ पद पाओ' की नीति
इनका हुआ तबादला
ईशा खत्री का हिसार, आशीष कुमार भिवानी, विनीत सपरा फरीदाबाद, प्रदीप चौधरी रेवाडी, राम अवतार करनाल, अरविंद कुमार झज्जर, संदीप चौहान गुरूग्राम, वर्षा जैन नारनौल, अंकिता शर्मा रेवाडी, अमित कुमार चंडीगढ़ , अशोक कुमार सोनीपत, जतिन गर्ग कुरुक्षेत्र, अमरदीप सिंह पानीपत, नवजीत सिरसा, अमित शर्मा अंबाला, रजनी कौशल जगाधरी, अनिल कौशिक रोहतक, सौरभ गुप्ता गुरुग्राम, सौरभ कुमार रेवाड़ी व कपिल राठी का रोहतक तबादला किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।