Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 HCS अधिकारियों का IAS बनना तय, आठ पर अभी संशय; UPSC ने 14 जुलाई को बुलाई बैठक

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 06:35 PM (IST)

    हरियाणा में जल्द ही हरियाणा सिविल सर्विस (HCS) के 27 अधिकारियों को IAS बनाया जाएगा। UPSC 14 जुलाई को विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक बुलाएगी जिसमें यह निर्णय लिया जाएगा। सरकार ने तीनों बैच के HCS अधिकारियों को IAS के लिए सिफारिश की है। कुछ अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप भी हैं लेकिन कानूनी राय के बाद पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

    Hero Image
    19 HCS अधिकारियों का IAS बनने का रास्ता साफ। सांकेतिक फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के अधिकारियों की कमी से जूझ रहे हरियाणा में जल्द ही हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) के 27 अधिकारियों को आइएएस बनाने की तैयारी है।

    वर्ष 2003 और 2004 बैच के एचसीएस अधिकारियों के साथ 2002 बैच के एचसीएस अधिकारियों को भी आइएएस के रूप में पदोन्नत किया जा सकता है। हालांकि 19 एचसीएस का आइएएस बनना तय है, जबकि आठ एचसीएस अधिकारियों के आइएएस बनने में थोड़ा संशय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 27 एचसीएस अधिकारियों को आइएएस के रूप में पदोन्नति की पात्रता जांचने के लिए 14 जुलाई को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक बुलाई है।

    इसमें निर्णय लिया जाएगा कि वर्ष 2003 और 2004 के एचसीएस अफसरों के साथ 2002 बैच के एचसीएस अफसरों को आइएएस में पदोन्नत किया जाए या नहीं। हालांकि प्रदेश सरकार ने तीनों बैच के 27 एचसीएस अधिकारियों को पात्र मानते हुए आइएएस चयनित करने की सिफारिश की हुई है।

    दरअसल वर्ष 2002 बैच के एचसीएस अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अदालत में आरोप पत्र दायर किया हुआ है। तत्कालीन एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन और मौजूदा एडवोकेट जनरल प्रविंद्र चौहान ने 2002 बैच के एचसीएस अफसरों को आइएएस बनाने के लिए कानूनी राय देकर कहा हुआ है कि इन्हें प्रमोट करने में कोई कानूनी दिक्कत नहीं है।

    मगर सालिसिटर जनरल ने अलग राय देते हुए कहा था कि जब अदालत में चालान पेश हो जाता है तो उसे आरोप पत्र दायर करने के रूप में माना जाएगा। इस राय के बाद एडवोकेट जनरल प्रविंद्र चौहान ने 2002 बैच के अफसरों को प्रमोट करने के लिए हरी झंडी दे दी। इसके बाद हरियाणा सरकार ने डीपीसी की बैठक बुलाने का आग्रह किया था, जिस पर 14 जुलाई की तारीख तय हुई है।

    एचसीएस से आइएएस में नियुक्त करने के लिए वर्ष 2020 में तीन, 2021 में चार, 2022 में आठ, 2023 में 10 और 2024 में दो पद खाली हुए हैं। इस तरह कुल 27 एचसीएस अफसर आइएएस में नियुक्त होंगे। हालांकि हर वर्ष के खाली पदों का तीन गुना अफसरों के नाम यूपीएससी में भेजे जाते हैं। उनका सारा रिकार्ड भेजा जाता है और प्रदेश सरकार की तरफ से इंटेब्रिटी सर्टिफिकेट दिया जाता है।

    इसलिए 2002, 2003 और 2004 बैच के अफसरों को यह सर्टिफिकेट दिया गया है। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सीनियर मोस्ट आइएएस सुधीर राजपाल और 1995 बैच के आइएएस विजेंद्र कुमार इस बैठक में जाएंगे। इससे पहले वर्ष 2019 में यह बैठक हुई थी, जिसमें एक साथ 40 एचसीएस अधिकारी आइएएस बने थे। अब एक साथ 27 आइएएस बनेंगे। -- --

    इन एचसीएस अधिकारियों की होनी है पदोन्नति

    वीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, डा.सरिता मलिक, कमलेश कुमार भादू, मुनीष नागपाल, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जगनिवास, महाबीर प्रसाद, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा, सुशील कुमार, वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सहरावत, सतेंद्र दुहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिवाच, योगेश कुमार, डा. वंदना दिसोदिया, डा. सुभिता ढाका, जयदीप कुमार, समवर्तक खंगवाल, अनुराग ढालिया, योगेश कुमार मेहता व नवीन कुमार आहुजा

    comedy show banner
    comedy show banner