गौरी शंकर मंदिर में 300 लोगों का स्वास्थ्य जांचा
जासं, पंचकूला : श्री सनातन धर्म सभा और महिला संकीर्तन मंडल के सहयोग से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का ...और पढ़ें

जासं, पंचकूला : श्री सनातन धर्म सभा और महिला संकीर्तन मंडल के सहयोग से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। वार्ड-10 की पार्षद भावना गुप्ता द्वारा फोर्टिस अस्पताल मोहाली के सहयोग से सेक्टर-17 के गौरी शकर मंदिर में आयोजन करवाया गया। शिविर में लगभग तीन सौ के करीब लोगों ने अपने विभिन्न रोगों की जाच करवाई। भावना गुप्ता ने बताया कि वे चाहती है कि उनके वार्ड व शहर के लोग स्वस्थ रहें। इसी लिए इस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का लोगों ने भरपूर लाभ उठाते हुए अपने इसीजी, पीएफटी, रेंडम ब्लड शुगर, बीपी बोन डेंसिटी और वेट फ्री की जाच करवाई। इसमें अमेरिका के स्पाइन स्पेशलिस्ट डॉ. दीपक जोशी, ऑर्थाे की डॉ. रूबिना ¨सह तथा जनरल फिजिशियन डॉ. यश ¨सह की टीम न लोगों की गहनता से जाच की। सेक्टर-16 की आरडब्ल्यूए के चेयरमैन आरबी पाहूजा तथा मंदिर कमेटी के प्रधान एसपी गोयल, महासचिव आरपी तिवारी तथा कोषाध्यक्ष एमएल शर्मा भी उपस्थित थे।
सेक्टर-14 में 125 लोगों की जांच
वहीं, अलकेमिस्ट हॉस्पिटल द्वारा हाउसिंग बोर्ड कॉम्प्लेक्स सेक्टर-14 में रविवार को लगाए मुफ्त चिकित्सा कैंप में 125 लोगों की जांच की गई। चिकित्सा कैंप में सबसे ज्यादा भीड़ नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर रितेश गुप्ता के बूथ में थी। दूसरे विशेषज्ञों में हृदय विशेषज्ञ डॉ. रोहित पारती, डीएम कॉर्डियोलॉजी, और डेंटिस्ट डॉ. वरुण दुआ ने भी मरीजों को जांचा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।