Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: 50 करोड़ की 12 जल परियोजनाओं को सरकार की मिली मंजूरी, इन छह जिलों को मिलेगा लाभ

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 03 Jan 2024 08:48 AM (IST)

    Haryana हरियाणा सरकार ने ग्रामीण संवर्धन और शहरी जल सीवरेज और बरसाती जल राज्य योजना के तहत प्रदेश के छह जिलों में 50 करोड़ रुपये की लागत की 12 नई परियोजनाएं लागू करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली इन परियोजनाओं को प्रशासनिक मंजूरी दी है। सीएम ने नई सड़क परियोजना के निर्माण को भी मंजूरी दी है।

    Hero Image
    Haryana Latest News: 50 करोड़ की 12 जल परियोजनाओं को सीएम की मिली मंजूरी।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने ग्रामीण संवर्धन और शहरी जल, सीवरेज और बरसाती जल राज्य योजना के तहत प्रदेश के छह जिलों-गुरुग्राम, सोनीपत, रोहतक, रेवाडी, झज्जर और महेंद्रगढ़ में 50 करोड़ रुपये की लागत की 12 नई परियोजनाएं लागू करने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परियोजनाओं को दी प्रशासनिक मंजूरी

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल(CM Manohar Lal) ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली इन परियोजनाओं को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। गुरुग्राम जिले में 6.94 करोड़ रूपये, सोनीपत जिले में 1 करोड़ 72 लाख 30 हजार रुपये, रोहतक जिले में 1 करोड़ 79 लाख 63 हजार रुपये की परियोजनाएं मंजूर की गई हैं।

    महेंद्रगढ़ जिले में 24.37 करोड़ की कई परियोजनाएं लागू

    रेवाड़ी जिले में 16.53 करोड़ रूपये, झज्जर जिले में 2.91 करोड़ रूपये तथा महेंद्रगढ़ जिले में 24.37 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाएं लागू की जाएंगी। दूसरी तरफ, सरकार ने झज्जर में परित्यक्त कुलासी लिंक ड्रेन की भूमि पर नई सड़क के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

    यह भी पढ़ें: Hit and Run Law: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी आज करेंगे प्रदर्शन, कानून रद करने को लेकर गृह मंत्रालय को दिए जाएंगे ज्ञापन

    मुख्यमंत्री ने 9.97 करोड़ की लागत से बनने वाली नई सड़क परियोजना के निर्माण को प्रशासनिक मंजूरी दी। प्रस्तावित सड़क आरडी 0.00 से 5.400 किलोमीटर तक फैली है।

    जो क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण परियोजना है। प्रस्तावित सड़क की लंबाई 5.183 किलोमीटर है, जो एक तरफ एमडीआर-138 और दूसरी तरफ के साथ जोड़गी।

    यह भी पढ़ें: Haryana Weather: कोल्ड डे में बढ़ी ठंड... तापमान में तेजी से हुई गिरावट, कई जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी