सुधर जाओ! पंचकूला में शराब के नशे में गाड़ी चलाई तो खैर नहीं
पंचकूला पुलिस ने 18 से 22 अगस्त तक ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार जिले के प्रमुख स्थानों पर नाके लगाए गए। पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने 1850 वाहन चालकों की जांच की और शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में 128 चालान काटे तथा 10 वाहनों को जब्त किया।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। शराब के नशे में गाड़ी चलाई तो बच नहीं पाओगे। पंचकूला पुलिस अलर्ट मोड में है। विशेष नाके लगाए जा रहे हैं। 18 अगस्त से 22 अगस्त तक चले अभियान के दौरान पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग नाकों पर करीब 1850 वाहन चालकों की चेकिंग की।इस दौरान 128 चालान जारी किए और 10 वाहनों को इंपाउंड किया।
जिले के सभी प्रमुख टोल प्लाजा, राजमार्गों और चिह्नित स्थलों पर विशेष नाके लगाए गए। इन नाकों पर तैनात पुलिस टीमों ने वाहन चालकों की बारीकी से जांच की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। इसका उद्देश्य नशे की वजह से हो रहे हादसों को रोकना है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नशे में ड्राइविंग न करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।