Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीतलहर चलने से बढ़ी ठंड, ठिठुरे लोग

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2020 07:17 PM (IST)

    पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम नौ डिग्री दर्ज किया गया।

    Hero Image
    शीतलहर चलने से बढ़ी ठंड, ठिठुरे लोग

    जागरण संवाददात, पलवल: पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम नौ डिग्री रिकार्ड किया गया। दिन में निकलने वाली धूप भी शीतलहर के सामने बेअसर साबित हुई। शीतलहर की वजह से लोग ठिठुरते दिखाई दिए। अंधेरा होते ही ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर तापते दिखाई दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घनी आबादी वाले क्षेत्रों में तो नहीं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के खाली इलाकों में कोहरा छाया रहा। मौसम विज्ञानियों की मानें तो तापमान में अभी और गिरावट आएगी, जिससे ठंड और बढ़ेगी। गर्म कपड़ों की बढ़ी बिक्री: ठंड बढ़ने के साथ ही बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री भी तेज हो गई है। दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखने को मिल रही है। बाजार में सस्ते एवं महंगे हर प्रकार के स्वेटर, जैकेट आदि की दुकानें सज गईं हैं। लोगों ने हाफ स्वेटर, हाफ जैकेट, मफलर एवं टोपियों की खरीदारी शुरू कर दी है। केवल बाजार ही नहीं बल्कि फुटपाथ पर स्वेटर, जैकेट बेचने वालों के यहां भी लोग खरीदारी कर रहे हैं ताकि सर्दी से बचाव किया जा सके। बुजुर्ग व बच्चे रखें विशेष ध्यान: सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि शीतलहर चलने व तापमान गिरने के चलते आमजन को स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सजग रहने की जरूरत है। कोशिश करें कि सुबह और शाम घर से बाहर न निकलें। जो लोग बाहर निकल रहे हैं वह शरीर के सभी अंगों को ढककर रखें। उन्होंने कहा कि बढ़ती सर्दी के कारण ह्दय रोग, अस्थमा, श्वास, दमा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह इत्यादि से प्रभावित मरीजों को विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए। छोटे बच्चों व बुजुर्गों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि ठंड बढ़ने से कोरोना के फैलने का खतरा अधिक है। लिहाजा, जुकाम, खांसी होने पर तुरंत अस्पताल में जाकर जांच कराएं। सही खान-पान ध्यान दें। ज्यादा तला भुना खाना न खाएं। कोशिश करें कि गर्म पानी ही पीएं।