मंजू देवी को मिला शिक्षक रत्न पुरस्कार
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में होडल खंड की शिक्षिका मंजू देवी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षक रत्न का पुरस्कार प्रदान किया गया।
जागरण संवाददाता, पलवल: शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में होडल खंड की शिक्षिका मंजू देवी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षक रत्न का पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनीतिक सचिव व पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी द्वारा उन्हें शील्ड भेंट कर तथा शॉल ओढा कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि भाप्र से कुमारी महक स्वामी व एचसीएस अधिकारी सुभाष मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण अशरी, जिला शिक्षा अधिकारी कुरुक्षेत्र ने की व संचालन राजेश कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के प्रत्येक जिले से कोविड-19 के समय ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि मंजू देवी ने अपना यूट्यूब चैनल बना रखा है तथा लॉकडाउन के दौरान निरंतर विद्यार्थियों को वीडियो, चित्र एवं पोस्टर के माध्यम से शिक्षा दे रहीं हैं। मंजू देवी को उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल व खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत ने भी बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।