Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के 84 किसानों को मिलेगी ट्यूबवेल कनेक्शन की सौगात

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 09 Jun 2020 06:43 PM (IST)

    ट्यूबवेल कनेक्शन देने के नाम पर जमा करवाई गई राशि के आधार पर अब बिजली निगम ने किसानों को टयूबवेल कनेक्शन देने शुरू कर दिए हैं।

    Hero Image
    जिले के 84 किसानों को मिलेगी ट्यूबवेल कनेक्शन की सौगात

    विनोद शर्मा, पलवल

    ट्यूबवेल कनेक्शन देने के नाम पर जमा कराई राशि के आधार पर अब बिजली निगम ने किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन देने शुरू कर दिए हैं। जिले में कुल 84 किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे। खास यह कि ट्यूबवेल के लिए मोटर भी विभाग दे रहा है, जो कम बिजली खपत करेगा। इससे पहले किसान अपनी मोटर लगाते थे। विभाग की ओर से पलवल सर्किल में 65 व होडल सर्किल में 19 किसानों को कनेक्शन दिए जाने हैं। पलवल से 45 किसानों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं तथा नई मोटर आने पर 15 जून तक सभी किसानों को कनेक्शन दे दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पिछले काफी समय से कनेक्शन नहीं मिलने से किसानों को काफी दिक्कत हो रही थी। कई साल से परेशानी झेल रहे किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। बीते 31 दिसंबर, 2018 तक जिन किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, उनमें से 84 किसानों ने सिक्योरिटी राशि जमा कराने के साथ मोटर की फीस भी जमा कराई है। इन सभी किसानों को ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। फाइव स्टार मोटर से चलेंगे ट्यूबवेल

    बिजली निगम के मुताबिक, पहले किसान अपनी मोटर लगाते थे, जो जल्द खराब होने के साथ बिजली की खपत भी ज्यादा करता था। नई तकनीक से लैस फाइव स्टार मोटर से न केवल बिजली की खपत कम होगी, बल्कि सालों तक भी चलेगी। बार बार मेंटिनेंस पर भी खर्चा नहीं होगा।

    पलवल सर्किल में किन गांवों को कितने कनेक्शन गांव किसानों की संख्या

    दीघोट 8

    फुलवाड़ी 5

    औरंगाबाद 5

    तूमसरा 3

    धतीर 2

    पारोली 2

    कांवरका 2

    बामनीखेड़ा 2

    मीसा 2

    जनौली 2

    सदरपुर 1

    शमशाबाद 1

    पृथला 1

    घोड़ी 1

    ककराली 1

    बढराम 1

    भुर्जा 1

    रूंधी 1

    सैलोटी 1

    नंगला भीकू 1

    सीहा 1

    नांगल ब्राह्मण 1 वर्जन..

    कनेक्शन न होने से किसान आस-पड़ोस के ट्यूबवेल से पानी खरीदते थे। इससे उन्हें न तो समय पर पानी मिलता था और न ही फसलों की अच्छी पैदावार होती थी। सिचाई के लिए पानी खरीदने से आर्थिक नुकसान भी हो रहा था। अगर निगम ने समय पर ट्यूबवेल कनेक्शन दे दिए, तो खरीफ फसल की पैदावार बढ़ सकती है।

    -डॉ.महावीर मलिक, कृषि विशेषज्ञ जिन किसानों ने 31 दिसंबर, 2018 तक ट्यबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किए थे तथा इसके बाद सिक्योरिटी व नई मोटर की फीस भरी थी, उन्हें ट्यूबवेल कनेक्शन देना शुरू कर दिया गया है। जिले में ऐसे 84 किसान हैं, जिन्हें कनेक्शन दिए जाने हैं।

    -एसएस सांगवान, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम