दूसरे जिलों के लिए भी चलेंगी रोडवेज की बसें
हरियाणा राज्य परिवहन की ओर ओर से अब दूसरे जिलों के लिए भी रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। जिसके लिए विभाग की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है।

संवाद सहयोगी, पलवल: हरियाणा राज्य परिवहन की ओर से अब दूसरे जिलों के लिए भी रोडवेज बसें चलेंगी। इसके लिए विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट की बुकिग करते हुए ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसके बाद शेड्यूल के मुताबिक बसों का संचालन होगा।
करीब दो माह से बंद पड़ी रोडवेज बसों का संचालन शनिवार (23 मई) से गृह जिले में शुरू हुआ था। 23 मई को सात, 24 मई को 12 व सोमवार दोपहर तक नौ बसों का संचालन हुआ। बसों में कम यात्रियों को देखते हुए अन्य जिलों में बसों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए ऑनलाइन बुकिग में जिस रूट पर बस चलेगी, उसमें कम से कम 10 यात्रियों का होना अनिवार्य है। सवारियों को बस में सवार कराने से पहले बसें सैनिटाइज हो रही है। साथ ही थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही यात्रियों को बस में सवार किया जा रहा है। ऐसे करें बुकिग
बस में अन्य जिलों में सफर करने के इच्छुक यात्रियों के लिए विभाग ने वेबसाइट शुरू की है। जिसकी सहायता से यात्री घर बैठे अपना टिकट कंफर्म कर पाएंगे। यात्री विभाग की वेबसाइट एचएआरटीआरएएनएस डॉट जीओवी डॉट इन पर आवेदन कर बुकिग करा सकते हैं। वेबसाइट पर ई-टिकटिग में कहां से कहां तक जाना है, इसका ऑप्शन पूछा जाएगा।
----- जिले में बसों का संचालन शुरू है। अन्य जिलों के लिए ऑनलाइन बुकिग जरूरी है। मुख्यालय की ओर से पोर्टल पर बसों के चलाने की लिस्ट को अपडेट किया जाएगा। बुकिग पूरी होने के बाद ही अन्य जिलों के लिए बसें रवाना होंगी। अगर किसी बस में कम यात्री बुकिग कराते हैं, तो बस रद की जा सकती है।
-हाकिम अली, कार्य निरीक्षक, बस डिपो

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।