Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रटने की बजाय इनोवेटिव जवाब पर मिलेंगे अधिक अंक

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 31 Dec 2019 05:47 PM (IST)

    दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी 2020 से शुरू होगी। सीबीएसइ ने मार्किंग सिस्टम में बदलाव किया है। स्कूलों में विद्यार्थियों को रट्टा लगाकर पढ़ाई करने की बजाए इनोवेटिव जवाब देने पर अधिक अंक मिलेंगे।

    Hero Image
    रटने की बजाय इनोवेटिव जवाब पर मिलेंगे अधिक अंक

    हमारे संवाददाता, पलवल : सीबीएसई ने मार्किग सिस्टम में बदलाव किया है। स्कूलों में विद्यार्थियों को रट्टा लगाकर पढ़ाई करने की बजाए इनोवेटिव जवाब देने पर अधिक अंक मिलेंगे। सीबीएसई ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा को लेकर छात्र तैयारियां करने में लगे हुए हैं। स्कूलों में छात्रों की तैयारी करवाने के लिए प्रति सप्ताह टेस्ट लिए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को एक नहीं, बल्कि दो अध्यापक जांचने का कार्य करेंगे। इसमें अपनी भाषा में स्टेप बाई स्टेप उत्तर लिखने वाले छात्रों को अधिक अंक दिए जाएंगे।

    सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह छात्रों में इनोवेटिव उत्तर लिखने के प्रति जागरूकता बढ़ाएं। बोर्ड परीक्षा से संबंधित उत्तर राइटिग को समझाएं। जिसमें बताएं कि अपनी शैली में कैसे उत्तर लिख सकते हैं। छात्र तैयारी में भी जुट गए हैं, छात्रों का हर हफ्ते टेस्ट लेकर उन्हें परख रहे हैं। 15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

    सीबीएसई ने दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा तिथि घोषित की हुई है। दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी 2020 से शुरू होगी। दसवीं कक्षा की परीक्षा 20 मार्च को समाप्त होगी, जबकि बारहवीं की परीक्षा 30 मार्च को समाप्त होगी। स्कूलों में विद्यार्थियों को रट्टा लगाकर पढ़ाई करने की बजाए इनोवेटिव जवाब देने पर अधिक अंक मिलेंगे। इसके लिए सीबीएसई ने बदलाव किया है। इससे स्कूलों में बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा।

    - अलका गुप्ता, प्रधानाचार्या, डीएवी स्कूल