कूड़े के अंबार के बीच रहना हुआ दुश्वार
संवाद सहयोगी पलवल अलीगढ़ रोड पर सल्लागढ़ के राजकीय स्कूल के सामने गंदगी का अंबार होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

संवाद सहयोगी, पलवल : अलीगढ़ रोड पर सल्लागढ़ के राजकीय स्कूल के सामने गंदगी का अंबार होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले 15 दिन से यहां कूड़े का उठान नहीं हुआ है। इससे यहां के निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।
वार्ड 16 सल्लागढ़ के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत नगर परिषद से की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां स्कूल के सामने मुख्य मार्ग पर कई दिनों तक कूड़ा पड़ा रहता है। इससे बदबू के चलते यहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है। साथ ही इस कूड़े की बदबू हवा से वार्ड में घरों तक पहुंचती है। जिससे संक्रामक रोगों का खतरा बना रहता है। सरकार द्वारा एक ओर तो स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत का नारा दिया जाता है, दूसरी तरफ परिषद कर्मचारियों द्वारा कई दिनों तक कूड़े का उठान नहीं किया जाता। वर्जन..
वार्ड में स्कूल के सामने मुख्य मार्ग पर कूड़े का समय पर उठान नहीं होने से यहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है। कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से सभी लोग परेशान हैं।
- शिवराम, महामंत्री, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत
यहां कूड़े का ढेर होने से घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। सुबह-शाम शहर के लिए निकलने पर स्वास्थ्य सुधरने की बजाय उसके लिए खतरा पैदा होता दिख रहा है।
-कमल, स्थानीय निवासी
पिछले काफी दिनों से यहां से कूड़े का उठान नहीं हुआ है। इससे कॉलोनी में रहना दुश्वार हो गया है। नगर परिषद से गुजारिश है कि जल्द कूड़े का उठान कराया जाए।
- भगत सिंह, स्थानीय निवासी
कॉलोनी के बाहर स्कूल के निकट गंदगी का ढेर काफी दिनों से पड़ा है। नगर परिषद प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। इससे लोगों का जीवन नारकीय बन गया है।
- राकेश, स्थानीय निवासी
अभी चार दिन पहले ही इस स्थान से नप द्वारा कूड़े का उठान किया गया था। फिलहाल जेसीबी मशीन किसी अन्य स्थान पर गई है। शीघ्र ही यहां से कूड़ा उठवा लिया जाएगा।
-इंदु भारद्वाज, चेयरपर्सन, नगर परिषद

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।