Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशस्ति पत्र मिलने पर चेहरों पर आई खुशी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 16 Aug 2020 06:04 AM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान उतकृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया

    प्रशस्ति पत्र मिलने पर चेहरों पर आई खुशी

    संजय मग्गू, पलवल

    स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने उतकृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों, प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया। कोरोना काल में सेवा के कार्यों में जुटे रहे सामाजिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को सीएम मनोहर लाल द्वारा भेजे गए प्रशस्ति पत्र सौंपे गए। सम्मानित हुए लोगों में प्रशस्ति पत्र मिलने के बाद छाई खुशी की लहर उनके मनोभाव को प्रदर्शित कर रही थी। सम्मानित हुए लोगों ने अपने प्रमाण पत्रों के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा किया, जिन पर उन्हें लोगों से बधाईयां भी मिलीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री मूलचंद शर्मा ने होडल के हिमांशु जैन को यूपीएससी की परीक्षा में देश भर में चौथे स्थान पर आने पर तथा निशा को चयन पर सम्मानित किया। स्वीट एंजिल स्कूल की छात्रा संजू को कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया है। शांति पब्लिक स्कूल की प्रियंका को कक्षा 12वीं कला संकाय में जिले में पहले तथा केएम स्कूल मंडकौला के अभिषेक को कक्षा 10वीं जोकि पलवल मे पहला स्थान आने पर सम्मानित किया गया।

    कोविड में बेहतर कार्य करने के लिए सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप, बड़ौली की बीडीपीओ उपमा अरोड़ा, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सिंह यादव, नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा. सुरेश, सीएचसी अलावलपुर के एसएमओ डा. प्रवीन, चिकित्सा अधिकारी डा. दीप किशोर, लैब तकनीशियन प्रेम हुड्डा, सुरेश कुमार, जिला डाटा प्रबंधक नरबीर को सम्मानित किया गया।

    पुलिस विभाग में पलवल सीआइए प्रभारी अशोक कुमार को क्राइम कंट्रोल के लिए सम्मानित किया गया। अमरपुर चौकी प्रभारी प्रीतम को 11 साल के बच्चे के अपहरण व ब्लाइड मर्डर का दो दिन में पर्दाफाश करने तथा कई अन्य वारदातों में संलिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसने पर सम्मानित किया गया। साइबर सैल प्रभारी हैड कांस्टेबल विनोद, सीआइए में कार्यरत हेड कांस्टेबल नरेंद्र, सीआइए होडल ईएचसी तेजवीर को सम्मानित किया गया। जिला एंव सत्र न्यायाधीश पलवल की ट्रांस्लेटर रचना सनेजा, सहायक प्रवीण बंसल, लिपिक अनु रानी, स्टैनोग्राफर सानिया व सफाई कर्मचारी कविता को भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल को कोविड-19 महामारी के दौरान राशन बटंवाने में तथा होडल के बीईओ मामराज रावत, पलवल के बीइओ सुखवीर सिंह को व्यवस्था संभालने के लिए सम्मान से नवाजा गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर के प्रधानाचार्य महेंद्र रावत को पौधागिरी में नगर परिषद पलवल के कनिष्ठ अभियंता डिगंबर सिंह तथा कार्यवाहक सफाई दरोगा श्रवन कुमार को भी सम्मान मिला। उपायुक्त कार्यालय के निजी सहायक नाजर सिंह को भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। डीसी के गनमैन हैड कांस्टेबल विनित, लिपिक भरतराज, मुकेश कुमार को भी प्रमाण पत्र मिला।

    परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरित करने के लिए सामाजिक संस्थाओं करूणामयी सोसायटी, रोटरी क्लब पलवल संस्कार, भारत विकास परिषद, क्लीन एवं स्मार्ट पलवल, राधास्वामी सत्संग व्यास की जिला इकाई, वैश्य अग्रवाल सभा, अलायंस क्लब, गुरूद्वारा सिंह सभा, ग्यारह तारीख वाले, किरन सर्व परमार्थ, आरएसएस की जिला शाखा, लार्ड बुद्धा सोसायटी, सर्वं कल्याण सेवा समिति, सेवा समिति, सम्भार्या फाउंडेशन, नव चेतना फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।