Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज मनाया जाएगा आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jun 2022 06:54 PM (IST)

    आठवां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में मनाया जाएगा। स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले जिलास्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्यातिथि तथा पलवल के विधायक दीपक मंगला होडल के विधायक जगदीश नायर और हथीन के विधायक प्रवीण डागर विशिष्ठ अतिथि होंगे।

    Hero Image
    आज मनाया जाएगा आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

    जागरण संवाददाता, पलवल: आठवां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में मनाया जाएगा। स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले जिलास्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्यातिथि तथा पलवल के विधायक दीपक मंगला, होडल के विधायक जगदीश नायर और हथीन के विधायक प्रवीण डागर विशिष्ठ अतिथि होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को स्टेडियम में योगा पूर्वाभ्यास किया गया। योग पूर्वाभ्यास में योगाचार्य डा. रामजीत ने योग अभ्यास करवाया तथा योग को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि योग शरीर को स्वस्थ रखता है। योग को अपने दिनचर्या में अवश्य अपनाएं। इसे अपनाने से शरीर को होने वाले विकारों से निजात मिलती है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थिति को विभिन्न योगासन करवाएं और उनके लाभ भी बताए।

    खंड स्तर पर भी किया जाएगा योग दिवस का आयोजन: खंड बडौली के राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडौली, खंड हसनपुर के राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बालिका हसनपुर, होडल खंड के राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल, हथीन खंड के राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठं माध्यमिक विद्यालय हथीन, पृथला खंड के राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पृथला में खंड स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।

    उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि खंड स्तर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। खंड होडल के लिए बीईओ होडल, हथीन खंड के लिए बीईओ हथीन, हसनपुर के लिए बीईओ हसनपुर, बडौली के लिए राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडौली के प्रधानाचार्य तथा खंड पृथला के लिए राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पृथला के प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।