Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मन व शरीर को स्वस्थ रखने में योग की अहम भूमिका: मूलचंद शर्मा

    भारत ऋषि-मुनियों व योगियों का देश है। अनेक ऋषि-मुनियों तथा योगियों ने योग के माध्यम से अपने मन व शरीर को मजबूत कर ठीक रखा।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 21 Jun 2022 06:01 PM (IST)
    Hero Image
    मन व शरीर को स्वस्थ रखने में योग की अहम भूमिका: मूलचंद शर्मा

    जागरण संवाददाता, पलवल: भारत ऋषि-मुनियों व योगियों का देश है। अनेक ऋषि-मुनियों तथा योगियों ने योग के माध्यम से अपने मन व शरीर को मजबूत कर ठीक रखा। यह वक्तव्य हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की श्रृंखला में नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में आयुष विभाग हरियाणा एवं हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की कड़ी में आयोजित जिलास्तरीय योग दिवस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व विशिष्ट अतिथि विधायक दीपक मंगला द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। तत्पश्चात सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर्नाटक के मैसूर से हो रहे योग संदेश के सीधा प्रसारण को सुना व देखा।

    परिवहन मंत्री ने कहा कि योग के माध्यम से शरीर को निरोगी बनाया जा सकता है। प्रतिदिन योग क्रिया करने वाले व्यक्ति के शरीर से सभी विकास दूर होते हैं। जो व्यक्ति प्रतिदिन सुबह चार बजे उठते हैं उनका मन पूरा दिन कार्य में ठीक लगता है। योग व ध्यान के माध्यम से आत्मज्ञान की भी अनुभूति होती है और शरीर में एक नई ऊर्जा का समावेश होता है। परिवहन मंत्री ने जिलावासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए विश्व के समक्ष प्रस्ताव रखा, जिसके परिणाम स्वरूप आज भारतवर्ष विश्व में योग गुरू के नाम से प्रख्यात है। विश्व के लगभग 177 देशों ने योग को अपनाया है। जिस व्यक्ति का शरीर निरोग है वहीं दुनिया का सबसे धनी व्यक्ति है। सबको ठीक रखना हम सबका कर्तव्य है। हम सबका धर्म है। परिवहन मंत्री ने योग को इतना आगे पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि ने योग प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

    विधायक दीपक मंगला ने अपने संबोधन में सभी का बृजभूमि पलवल में अभिनंदन किया और योग का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि आज के भौतिक युग में योग सुरक्षा कवच का कार्य करता है। सभी योग का प्रचार करें, स्वयं भी योग करें तथा अन्य को भी योग करने के लिए प्रेरित करें।

    उपायुक्त कृष्ण कुमार ने मुख्य अतिथि हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा तथा विशिष्ठ अतिथि विधायक दीपक मंगला का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत ऋषि-मुनियों की धरा है, जिन्होंने अपने जीवन में योग व साधना को अपनाया। हमें भी उनसे प्रेरणा लेकर अपनी जीवन शैली में योग को शामिल करना चाहिए। उपायुक्त ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।

    योगाचार्य डा. रामजीत एवं शिष्यों नामत: मनोज, जयेंद्र पंघाल, पतंजलि योग समिति के सत्यवीर शर्मा, सीमा गौतम, चंपा कुमारी व गुरुमेश योगाचार्य द्वारा योग का निर्धारित प्रोटोकाल कराया गया, जिसमें ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, उत्तानमंडूकासन, मकरासन, पवनमुक्तासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली प्राणायाम और ध्यान आसन कराए गए। इसके पश्चात योग प्रदर्शन किया गया, जो सभी में उत्साह भर गया।

    डा. रामजीन ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या के 24 घंटे में से कम से कम एक घंटा योग के लिए निकालना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डा. प्रवीण गोयल और डा. सूरजभान को प्रभारी बनाया गया।