Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर अजय सौरोत का भव्य स्वागत

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 08:39 PM (IST)

    जासं पलवल रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन एक्सटेंशन कालोनी पलवल द्वारा महामंडलेश्वर जगदीश दास

    Hero Image
    सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर अजय सौरोत का भव्य स्वागत

    जासं, पलवल: रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन एक्सटेंशन कालोनी पलवल द्वारा महामंडलेश्वर जगदीश दास महाराज के सानिध्य में शिव मंदिर प्रांगण में सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर अजय कुमार सौरोत का भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर हथीन विधायक प्रवीण डागर, पलवल विधायक दीपक मंगला विशेष रूप से उपस्थित रहे। कालोनी वासियों ने लेफ्टिनेंट अजय और उनके पिता सूबेदार धर्मपाल सौरोत माता वीरवती देवी का शाल ओढ़ाकर और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन ओमवीर डागर और प्रवक्ता बलवीर ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर लेफ्टिनेंट अजय सौरोत ने कहा कि सफलता की ऊंचाई को छूने का साहस होना चाहिए। क्योंकि बुलंदियों की कोई सीमा नहीं होती और युवाओं को अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहना चाहिए मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि सैनिक परिवार से रही है और अपनी सफलता के लिए मैं भगवान के अलावा माता-पिता को श्रेय देता हूं विधायक प्रवीण डागर ने अपने संबोधन में कहा ऐसे बच्चे युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं मे इनके माता-पिता को बधाई देता हूं कि उन्होंने ऐसे पुत्र को जन्म दिया जो हमारे समाज का नाम प्रदेश का नाम देश में रोशन कर रहे हैं। थोड़ी देर से पहुंचे विधायक दीपक मंगला ने कहां की भगवान सभी के परिवार में ऐसे बच्चों को जन्म दे जो युवा पीढ़ी के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सके और यहां के निवासियों को मैं बधाई देता हूं कि वह उत्साहवर्धन के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।

    इस मौके पर सरपंच रामदयाल डागर, भाजपा किसान मोर्चा नेता हरेंद्र तेवतिया, मास्टर श्री चंद, पार्षद उम्मीदवार जीतू तेवतिया, रामकरण भारद्वाज, मास्टर धर्मपाल, रंजीत नंबरदार, पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन से कैप्टन बीएस पोसवाल उपस्थित रहे।