कुछ ही दिनों में पूरा हो गया महीनों से अधूरा पड़ा सड़क का निर्माण
जागरण संवाददाता पलवल दैनिक जागरण द्वारा प्रमुखता से खबर छापे जाने के बाद गांव मीसा में फिर

जागरण संवाददाता, पलवल: दैनिक जागरण द्वारा प्रमुखता से खबर छापे जाने के बाद गांव मीसा में फिरकी की सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इस सड़क का निर्माण कार्य बीच में ही छोड़ दिया गया था। करीब 200 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य बीच में ही छोड़ दिया गया था और महीनों बाद भी इसकी सुध नहीं ली जा रही थी। ग्रामीण अधिकारियों के चक्कर लगाते-लगाते थक चुके थे, मगर अधिकारी सुनवाई करने को तैयार नहीं थे।
ग्रामीणों के मुताबिक गांव रसूलपुर से अलीगढ़ रोड तक सडक जा रही है। इस सड़क के बीच मीसा गांव की फिरकी भी पड़ती है। इस फिरकी का निर्माण नवंबर माह से पहले शुरू हुआ था। इसका निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया गया था। मगर गांव की फिरकी में आबादी के कुछ हिस्से की सड़क का निर्माण कार्य बीच में ही छोड़ दिया गया था। इस अधूरे निर्माण के कारण वह परेशानी झेल रहे थे। वह अधिकारियों के चक्कर लगाते-लगाते थक चुके थे। मगर बचा हुआ निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा रहा था। दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद इस सड़क का निर्माण कुछ दिनों में ही पूरा कर लिया गया। बीते कई महीनों से चल रही समस्या का कुछ दिनों में ही समाधान हो गया। इसके लिए वह जागरण का धन्यवाद करते हैं। बीते कई महीनों से सड़क बीच में ही अधूरी छोड़ दी गई थी। कोई सुध नहीं ली जा रही थी। जागरण में खबर छपने के बाद इसका निर्माण कार्य पूरा हो गया।
- धर्मेंद्र सौरोत, ग्रामीण इस सड़क का कुछ हिस्सा बीच में ही छोड़ दिया गया था। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। मगर खबर प्रकाशित होने के बाद इसका निर्माण कार्य पूरा हो गया।
- दयाचंद शर्मा, ग्रामीण यह मामला मेरे संज्ञान में आया था, जिसके बाद इसका निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे।
- नरेंद्र यादव, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी विभाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।