रक्तदान शिविर लगाया, 35 यूनिट रक्त एकत्रित
संवाद सहयोगी हथीन हथीन में लगाए गए रक्तदान शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया। यह शिविर म

संवाद सहयोगी, हथीन: हथीन में लगाए गए रक्तदान शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया। यह शिविर माथुर परिवार ने जिला स्वास्थ्य विभाग पलवल के मार्ग दर्शन में श्री राम सेना हथीन, पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज, जिला रेडक्रास सोसायटी पलवल और एच डी एफ सी बैंक पलवल के सहयोग से आयोजित किया था। शहर के साहब जी मंदिर में लगाए गए शिविर का संयोजन बजरंगदल के प्रांत सह संयोजक भारत भूषण शर्मा, श्रीराम युवा संगठन के अध्यक्ष अनिल कौशिक, पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल और रोबिन माथुर ने किया। शिविर का शुभारम्भ थाना अध्यझ इंस्पेक्टर जसवीर यादव, डोनर्स क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल, एच डी एफ सी बैंक पलवल के मैनेजर गगन दास, पंतजलि से उमेश कुमार कौशिक ने रिबन काटकर किया।
इस शिविर में माथुर परिवार के सभी सदस्यों ने रक्तदान कर लोगों की जिंदगियां बचाने जैसे सेवा कार्य से अपने पिता को जन्मदिन का अनमोल व अनोखा तोहफा। इस अवसर पर एसएचओ जसबीर यादव ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं है। रक्तदान जिदगी और मौत से संघर्ष कर रहे व्यक्ति को न केवल जीवनदान देता है बल्कि रक्तदाता के शरीर को भी स्वस्थ बनाता है । इसलिए हमें ऐसे व्यक्तियों की जीवन रक्षा हेतु रक्तदान अवश्य करना चाहिए। यही हमारी सच्ची मानवता होगी।
उदय चंद माथुर ने सभी संस्थाओं और रक्तमित्रों का धन्यवाद देते हुए बताया कि शिविर में उनकी पत्नी व परिवार के सदस्यों सहित 35 रक्तमित्रों ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जन्मदिवस अथवा वैवाहिक वर्षगांठ पर रक्तदान, पौधारोपण आदि विशेष कार्य जरुर करने चाहिए। इस अवसर पर गौरव, पवन शर्मा, प्रदीप सिंह, जयपाल गोला, आकाश, दीपक, सतीश, दिनेश आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।