यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अवधेश किए गए सम्मानित
जासं पलवल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 663वीं रैंक हासिल क

जासं, पलवल: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 663वीं रैंक हासिल करने वाले अवधेश कुमार को सम्मानित किया गया। अवधेश के पिता महेंद्र सिंह, जीजा विदित राज (आइपीएस अधिकारी) को भी जीवन ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधक विरेंद्र गहलौत ने बताया कि अवधेश कुमार ने जीवन ज्योति स्कूल, पलवल से 2011 में बारहवीं की पढ़ाई पूरी की थी। उनकी इस कामयाबी पर स्कूल को गर्व है। अवधेश के पिता महेंद्र कुमार जाजोरिया वर्ष 2014 के आम चुनाव में भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रह चुके हैं। अवधेश की माता बीना कुमारी सरकारी स्कूल में प्रधान शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। अवधेश कि बहन अंकिता भुंदेश पेशे से डाक्टर हैं। छोटा भाई आर्किटेक्चर कंपनी चलाता है। अवधेश बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में अव्वल रहे हैं। स्कूल में कक्षा में अक्सर प्रथम आया करते थे।
अवधेश कुमार जिला गुरुग्राम के सोहना तहसील से ताल्लुक रखते हैं। अवधेश कुमार के पिता व जीजा ने स्कूल के सभी छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा किए गए अभिनंदन के लिए संपूर्ण स्कूल मैनेजमेंट, स्टाफ तथा बच्चों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अवधेश ने छात्रों से सीधी वार्तालाप में अपने समस्त कैरियर की बातें शेयर की और उन्हें भी इस तरह की परीक्षाओं के लिए एक निश्चित टारगेट बनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन बीरपाल गहलौत, रंजीत गहलौत, बलजीत गहलौत, अशोक गहलौत, प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र कुमार, मीनाक्षी सिंह, सुशील कुमार, हरीश कुमार, शिवकुमार, दयाचंद शर्मा, समेत कई लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।