OYO होटल में लूटी महिला की आबरू, फिर धमकी देकर किया ये गंदा काम; अब कर रहा ब्लैकमेल
पलवल में एक विवाहित महिला के साथ बलात्कार और फिर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। राहुल गहलौत नामक युवक ने एक महिला को ओयो होटल में ले जाकर दुष्कर ...और पढ़ें
-1766399922935.webp)
पलवल के OYO में महिला के साथ दुष्कर्म।
जागरण संवाददाता, पलवल। कैंप थाना अंतर्गत एक विवाहित महिला के साथ लगातार बलात्कार, अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने और ढाई लाख रुपये उधार लेकर ठगने का एक मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाना कैंप पलवल में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर दो भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामले में सोहना की रहने वाली एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 24 मार्च 2025 को उनके इंस्टाग्राम आईडी पर राहुल गहलौत नाम के युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। शुरुआत में सामान्य बातचीत हुई, लेकिन 25 मार्च से राहुल ने लगातार संपर्क बढ़ाया। दो अप्रैल 2025 को राहुल ने महिला को पलवल बस स्टैंड पर मिलने को कहा।
जब पीड़िता पहुंचीं तो राहुल उसे बाइक पर देवीलाल पार्क ले जाने के बहाने असावटा चौक के पास रेडरॉक सिनेमा के नजदीक एक ओयो होटल में ले गया और जबरन दुष्कर्म किया। उसने महिला के अश्लील फोटो-वीडियो बनाए, उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देगा।
इसके बाद राहुल ने लगभग हर 15 दिन में पीड़िता को उसी होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने डर की वजह से किसी को कुछ नहीं बताया। राहुल ने फोन पर महिला से अपनी मां और भाई से भी बात कराई, जिन्होंने शादी का झांसा दिया।
शिकायत के अनुसार, राहुल ने पीड़िता से फोन पर और नकद कुल 2,50,000 रुपये उधार लिए, जिसमें 25,000 रुपये उसकी मां की आंखों के आपरेशन के नाम पर लिए गए। पीड़िता ने अपने जेवर गिरवी रखकर ये पैसे दिए। 18 अक्टूबर 2025 को भी राहुल ने होटल में बुलाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि राहुल का भाई सचिन भी उसे गंदी गालियां देता है और जान से मारने की धमकी देता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।