Palwal Murder Case: सुमेर हत्याकांड में दबोचा गया एक और आरोपी, 11 पहले हो चुके गिरफ्तार
पलवल क्राइम ब्रांच ने अल्लीका गांव में हुए सुमेर हत्याकांड के एक और आरोपी मोहित को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह 12वीं गिरफ्तारी है, जिसमें पहले ही 11 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। 4 अक्टूबर 2023 को चुनावी रंजिश के चलते सुमेर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि दो अन्य घायल हुए थे।

जागरण संवाददाता, पलवल। क्राइम ब्रांच पलवल टीम ने गांव अल्लीका में हुए सुमेर हत्याकांड में शामिल आरोपित को गिरफ्तार किया है। मामले में पहले ही 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि पांच अक्टूबर 2023 को अल्लीका गांव के रहने वाले अमित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि चुनावी रंजिश के चलते चार अक्टूबर 2023 की देर रात कुछ आरोपितों ने गोलीबारी की, जिसमें उसे और उसकी चाची गुलबीरी को पैर में गोली लगी, और उसके चाचा सुमेर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने इस मामले में 20 नामजद आरोपितों के विरुद्ध हत्या और जानलेवा हमले की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामले में गठित टीम ने वारदात में शामिल छह आरोपितों को गिरफ्तार किया था, जबकि क्राइम ब्रांच पलवल की टीम ने पांच अन्य आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने आगे बताया कि उनकी टीम ने अब 25 जून को वारदात में शामिल और फरार चल रहे अल्लिका के ही रहने वाले मोहित को गिरफ्तार किया है। आरोपित से पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में फरार अन्य आरोपित भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।