Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकील की हत्या का आरोपी मन्नू दादा गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 31 Dec 2017 07:11 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, पलवल: गांव धामाका निवासी ओमप्रकाश एडवोकेट की गोली मारकर हत्या करने के मु ...और पढ़ें

    Hero Image
    वकील की हत्या का आरोपी मन्नू दादा गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, पलवल: गांव धामाका निवासी ओमप्रकाश एडवोकेट की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी कुसलीपुर निवासी नरेंद्र उर्फ मन्नू दादा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में अपने भाई की हत्या के अलावा कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने रविवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी सुरेश कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि 27 नवंबर को गांव धामाका निवासी धर्मप्रकाश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके भाई ओमप्रकाश एडवोकेट की गांव के समीप कार सवार कुछ हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी।

    पुलिस की अपराध जांच शाखा होडल प्रभारी विश्व गौरव को 30 दिसंबर को सूचना मिली की वकील ओमप्रकाश की हत्या करने वाले गिरोह का एक साथी आगरा चौक पर मौजूद है। विश्व गौरव ने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी और गांव कुसलीपुर निवासी नरेंद्र उर्फ मन्नू को गिरफ्तार कर लिया।

    उनके अनुसार आरोपी मन्नू पर पहले भी हत्या व लूट के पांच संगीन मामले दर्ज है, जिनमें वर्ष 2014 में मन्नू ने गोली मारकर अपने ही भाई सुरेंद्र की हत्या कर दी थी। वर्ष 2015 में कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत लूट की वारदात को अंजाम दिया व झगड़े का मामला दर्ज है। इसी प्रकार शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीमतला मोहल्ले में दहशत फैलाने की नीयत से हवाई फायर करने और भवनकुंड चौकी के अंतर्गत एक व्यक्ति के हाथ-पैर तोड़ने का मामला दर्ज है। आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में भी पुलिस छापेमारी कर रही है।