Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संशोधित: ससुर-बहू को बेहोश कर ढोंगी बाबा ने खंगाला घर

    संवाद सहयोगी, पलवल: गांव जनौली में हवन के बहाने घर में घुसकर एक ढोंगी बाबा ने पानी में न

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 24 Feb 2018 03:05 PM (IST)
    संशोधित: ससुर-बहू को बेहोश कर ढोंगी बाबा ने खंगाला घर

    संवाद सहयोगी, पलवल: गांव जनौली में हवन के बहाने घर में घुसकर एक ढोंगी बाबा ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर ससुर-बहू पर छींटे मारे, जिससे दोनों बेहोश हो गए। उसके बाद बाबा घर से करीब डेढ़ लाख की नकदी, लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान समेटकर फरार हो गया। परिवार वालों के शिकायत पर जब पुलिस ने मंदिर और घर पर दबिश दी तो बाबा उससे पहले ही परिवार सहित फरार हो चुका था। पुलिस आरोपित बाबा की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव जनौली निवासी संजय ¨सगला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उन्होंने 19 फरवरी को जैंदीपुरा में खटीक मंदिर निवासी पंडित कृष्णा तिवारी को हवन के लिए बुलाया था। हवन के दौरान घर पर संजय ¨सगला की पत्नी रजनी और पिता छिद्दामल मौजूद थे। आरोप है कि पूजा के दौरान आरोपित कृष्णा तिवारी ने रजनी और छिद्दामल पर पानी की छींटे मार दीं। जिससे वो दोनों बेहोश हो गए। दोनों के बेहोश होते ही आरोपित घर से रुपये, जेवरात व अन्य सामान लेकर फरार हो गया। होश में आने पर रजनी ने घटना की जानकारी अपनी पति संजय ¨सगला को दी। संजय ने अपने स्तर पर आरोपित की तलाश की, लेकिन जब सुराग नहीं लगा तो पुलिस को जानकारी दी। कृष्णा तिवारी काफी समय से मंदिर पर पुजारी का काम करता था। इससे पहले भी जिले में ऐसे कई बाबा लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। सराय में घर में सोना गड़े होने और सल्लागढ़ में एक बाबा ने सोने को दोगुना करने का झांसा देकर लोगों को ठग लिया था। उक्त बाबा को भी अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

    घटना के बाद आरोपित बाबा कृष्णा तिवारी अपने परिवार के साथ फरार हो गया। आरोपित की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    - देवेंद्र ¨सह, प्रबंधक सदर थाना