Palwal Crime: पति ने साली के सामने पत्नी की बेरहमी से कर दी पिटाई, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
हरियाणा में पलवल के गांव भुलवाना में गुस्साए युवक ने पत्नी की इतनी बेरहमी से पिटाई की उसने सप्ताह भर बाद दम तोड़ दिया। बड़ी बहन को बचाने आई छोटी बहन के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने शिकायत पर दर्ज हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में अब हत्या की धारा जोड़ दी है। घटना गत 21 दिसंबर की है।

जागरण संवाददाता, पलवल। होडल के गांव भुलवाना में गुस्साए युवक ने पत्नी की इतनी बेरहमी से पिटाई की, उसने सप्ताह भर बाद दम तोड़ दिया। बड़ी बहन को बचाने आई छोटी बहन के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर दर्ज हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में अब हत्या की धारा जोड़ दी है। घटना गत 21 दिसंबर की है। पुलिस मामले में छानबीन में लगी है।
थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि यूपी के नंदगांव गांव निवासी चतर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मेहनत मजदूरी का कार्य करता है उसके चार बच्चे हैं जिसमें से तीन लड़की हैं जबकि एक लड़का है। पीड़ित ने कहा कि उसने अपनी दो बेटियों की शादी गांव भुलवाना निवासी बाबूलाल के दो बेटे मोहर सिंह और शेरसिंह के साथ की है।
महिला की छोटी बहन के साथ मारपीट
चतर सिंह ने शिकायत में बताया कि 21 दिसंबर की सुबह साढ़े नौ बजे उसकी बेटी मनीषा 21 वर्ष को उसके पति मोहर सिंह ने सिर पर घातक हथियारों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जब पीड़ित की छोटी बेटी करिश्मा अपनी बड़ी बहन मनीषा को बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। घटना के बाद घायल को बीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मनीषा की सफदरजंग अस्पताल में बुधवार को मौत हो गई।
पुलिस ने अब हत्या की धारा जोड़ दी है। वहीं थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।