खोया हुआ मोबाइल वापस पाने का मौका, ऐसे दर्ज कराएं शिकायत; एक महीने में हाथ में होगा गुमशुदा फोन
पलवल पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जून में चार लाख से अधिक के 26 गुमशुदा मोबाइल फोन ढूंढ निकाले। एडिशनल एसपी शुभम सिंह ने बताया कि साइबर सेल ने सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर यह सफलता पाई। एसपी वरुण सिंगला ने नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।
जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल पुलिस की साइबर सेल ने जून महीने में चार लाख रुपये से अधिक कीमत के 26 गुमशुदा मोबाइल फोन ढूंढने में सफलता हासिल की है। एडिशनल एसपी शुभम सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में इन मोबाइल फोनों को उनके मालिकों को सौंपा।
एडिशनल एसपी शुभम सिंह ने बताया कि साइबर सेल प्रभारी एएसआई विनोद कुमार की टीम ने महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर यह सराहनीय कार्य किया। अब तक साइबर सेल ने सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की निगरानी करते हुए 230 गुमशुदा मोबाइल फोन ट्रेस किए हैं।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने से मोबाइल का आईएमईआई नंबर ब्लॉक हो जाता है, जिसके बाद ट्रेस होने पर शिकायतकर्ता को सूचना दी जाती है।
कहां दर्ज कराएं शिकायत?
एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि साइबर सेल का यह कार्य सराहनीय है, जिससे न केवल मोबाइल मालिकों को उनके फोन वापस मिले, बल्कि ये अपराधियों के हाथों में जाने से भी बचें।
उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित रखें और अनजान व्यक्तियों को न सौंपें। साथ ही, मोबाइल गुम होने पर तुरंत ई-दिशा केंद्र के माध्यम से पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि इसका दुरुपयोग रोका जा सके और इसे जल्द से जल्द ढूंढा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।