दर्दनाक: सड़क किनारे सवारी के इंतजार में खड़े मां-बेटे को डंपर ने मारी टक्कर, मौके पर दोनों की मौत
बृहस्पतिवार को दोनों को पलवल जाना था। 27 जुलाई की सुबह करीब आठ बजे दामाद प्रशांत और राधा को होडल के बाबरी मोड़ पर ऑटो में बैठाने के लिए गया था। होडल के बाबरी मोड़ पहुंचने पर उसने दोनों को बाइक से उतार दिया और वह सड़क किनारे ऑटो का इंतजार करने लगे। वह सड़क किनारे चला गया। उसी दौरान बंचारी की तरफ से गलत दिशा से आ रहे डंपर...

पलवल, जागरण संवाददाता। पलवल के होडल थाना अंतर्गत बाबरी मोड़ पर सवारी के इंतजार में खड़े मां-बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपित चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। होडल थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला नागरिक अस्पताल में मां-बेटे का पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन को सौंप दिए गए हैं।
होडल थाना प्रभारी महेंद्र सिंह के अनुसार मामले में होडल की रोहता पट्टी के रहने वाले अमित ने शिकायत दर्ज करवाई है कि नांगल जाट का रहने वाला उसका साला प्रशांत और सास राधा उनके घर पर आए हुए थे।
सड़क किनारे खड़े होकर ऑटो का कर रहे थे इंतजार
बृहस्पतिवार को दोनों को पलवल जाना था। 27 जुलाई की सुबह करीब आठ बजे वह प्रशांत और राधा को होडल के बाबरी मोड़ पर ऑटो में बैठाने के लिए गया था। होडल के बाबरी मोड़ पहुंचने पर उसने दोनों को बाइक से उतार दिया और वह सड़क किनारे ऑटो का इंतजार करने लगे।
वह सड़क किनारे चला गया। उसी दौरान बंचारी की तरफ से गलत दिशा में आए एक तेज रफ्तार डंपर ने दोनों मां-बेटे में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। शिकायतकर्ता के अनुसार इस हादसे के बाद चालक डंपर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
निजी स्कूल में शिक्षिका थी मृतका
स्वजन के मुताबिक मृतक राधा एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी। वहीं उसका पुत्र प्रशांत जिला के एक कॉलेज में पढ़ाई करता था। दोनों मां बेटों की एक साथ मौत से पूरा परिवार गमगीन है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।