Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Accident: ट्रक की टक्कर से सड़क किनारे चाय पी रहे ड्राइवर की मौत, कंडक्टर घायल

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 04:23 PM (IST)

    पलवल में केजीपी एक्सप्रेसवे पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे ट्रक चालक रविंद्र की मौत हो गई और परिचा ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रक की टक्कर से सड़क किनारे चाय पी रहे चालक की मौत।

    जागरण संवाददाता, पलवल। केजीपी एक्सप्रेसवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक चालक की पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मौत हो गई, जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। चांदहट थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला रविंद्र ट्रक चलाने का काम करता था। वह रविवार रात को दिल्ली से गुजरात ट्रक में सामान लेकर जा रहा था। उसके साथ परिचालक मोती भी मौजूद था। सुबह करीब पांच बजे वह परिचालक मोती के साथ ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर चाय पीने लगा। उसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक में दोनों में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

    आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया

    हादसे के बाद आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां रविंद्र ने दम तोड़ दिया, जबकि मोती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सोमवार को मृतक रविंद्र की शव का पोस्टमार्टम जिला नागरिक अस्पताल में कराया गया।