दर्दनाक: गेहूं के खेत के पास बनी झोपड़ी में बंधी थी दो भैंस, अचानक लगी आग और जिंदा जलकर हुई मौत
हसनपुर में एक दर्दनाक घटना घटी जब एक झोपड़ी में आग लगने से दो भैंस जिंदा जल गईं। स्थानीय लोगों के अनुसार झोपड़ी से अचानक आग की लपटें उठने लगीं और आसपास ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, हसनपुर। पलवल के हसनपुर में शुक्रवार को दोपहर के समय झोंपड़ी में अचानक आग लगने से दो भैंस जिंदा जल गईं। हसनपुर ब्लॉक के चंडीगढ़ नगला में कल्लू और मलखान ने अपनी भैंसों को झोंपड़ी में बांधा हुआ था।
स्थानीय लोगों के अनुसार झोपड़ी से अचानक आग की लपटें उठने लगीं और आसपास खेतों पर काम कर रहे किसानों ने भागकर आग पर काबू पाने की कोशिश की पर आग इतनी तेज थी कि झोपड़ी के अंदर बंधी हुई भैंसें देखते ही देखते आग में जिंदा जल गईं।
भूसे की बोगी और बग्गी भी हुई खाक
स्थानीय लोगों के द्वारा फायर बिग्रेड को फोन पर सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया।
आग में भूसे की एक बोगी और एक बुग्गी जलकर खाक हो गई, परंतु गनीमत रही कि पास ही खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसल तक आग नहीं पहुंची वर्ना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
हसनपुर ब्लॉक में की फायर ब्रिगेड की मांग
वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हसनपुर ब्लॉक में फायर ब्रिगेड की मांग भी की है, क्योंकि फसल के सीजन में अक्सर आगजनी की घटना होती रहती है और जब तक होल जो कि हसनपुर से 16 किलोमीटर दूर पड़ता है फायर ब्रिगेड हसनपुर ब्लॉक तक आती है तब तक लोगों का बहुत नुकसान हो जाता है। पहले भी फसल के सीजन में आग लगने से किसानों की फसल को नुकसान हो चुका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।