Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palwal: बिजली के तारों को लेकर हुए विवाद में दुकानदार की हत्या, पड़ोसियों ने घर में घुसकर किया था हमला

    By Jagran NewsEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 02:34 PM (IST)

    बीती 22 जुलाई को वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। उसी दौरान गांव के ही रहने वाले नरेंद्र और किशन ने उसकी दुकान पर आकर अपनी दीवार की साइड से जा रहे बिजली के तारों को लेकर झगड़ा शुरू। पीड़ित ने कहा कि वह तारों को हटा लेगा। इसके बाद दोनों गाली-गलौज कर चले गए। बीती 23 जुलाई को उसका भाई ओमकार व परिवार के लोग घर पर थे।

    Hero Image
    मृतक दुकानदार सतवीर की फाइल फोटो। जागरण

    पलवल, जागरण संवाददाता। गदपुरी थाना अंतर्गत गांव डूंडसा में घर के पास से गुजर रहे बिजली के तारों को लेकर हुए झगड़े में घायल हुए दुकानदार ने पांच दिन तक चले उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। डेढ़ दर्जन लोगों ने मृतक और उसके परिवार पर लाठी-डंडों, तेजधार हथियारों से वार किए गए थे। गदपुरी थाना पुलिस ने मामले में शिकायत पर 19 नामजद लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गदपुरी थाना प्रभारी राजवीर सिंह के अनुसार मामले में गांव डूंडसा के रहने वाले सतवीर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह मिट्टी के बर्तन की दुकान चलाता है।

    22 जुलाई को तारों को लेकर हुआ था झगड़ा

    बीती 22 जुलाई को वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। उसी दौरान गांव के ही रहने वाले नरेंद्र और किशन ने उसकी दुकान पर आकर अपनी दीवार की साइड से जा रहे बिजली के तारों को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। पीड़ित ने कहा कि वह तारों को हटा लेगा। इसके बाद दोनों गाली-गलौज कर चले गए।

    बीती 23 जुलाई को उसका भाई ओमकार व परिवार के लोग घर पर मौजूद थे। उसी दौरान किशन, नरेंद्र, यश, कमल, अमित, नवीन, अरविंद, बीरबल, अर्जुन, पृथ्वी, सोनपाल, रोहित, पंकज, रणजीत, सुभाष, शोभा, कविता, ममता, प्रेम, अभिषेक योजना बनाकर लाठी-डंडों, तेजधार हथियारों से लैस होकर उनके घर में घुस आए।

    सिर पर किया तेजधार हथियार से वार

    उनके साथ जमकर मारपीट की गई और धारदार हथियार से भी वार किए गए। आरोपितों ने जान से मारने की नियत से ओमकार के सिर पर तेजधार हथियार से वार किए, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपितों ने उनके अन्य परिजनों को भी गंभीर चोटें पहुंचाई। आरोपित जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे कर गए हैं।

    शिकायतकर्ता के अनुसार ओमकार को वह आनन-फानन में फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। करीब पांच दिन तक ओमकार का उपचार अस्पताल में चला, बुधवार शाम को ओमकार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार मृतक ओमकार गांव में ही परचून की दुकान चलाता था।