Palwal News: दुकानदार ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट
पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर होटल के कमरे में आगरा के एक दुकानदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया गया है। मृतक के साले इन्द्रपाल सिंह ने बताया कि उसके 47 वर्षीय जीजा मनोज आगरा में ही परचून की दुकान चलाते थे।

पलवल, जागरण संवाददाता। शहर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर होटल के कमरे में आगरा के एक दुकानदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। शहर थाना पुलिस ने मामले में 174 की कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।
शहर थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार मामले में उन्हें रविवार रात करीब आठ बजे सूचना मिली थी कि हुडा फ्लाईओवर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बने एक होटल में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। शव के पास से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान आगरा के रहने वाले मनोज गोला के रूप में हुई।
आगरा में चलाते थे परचून की दुकान
उन्होंने मृतक के स्वजन को सूचित किया। मृतक के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया गया है। मृतक के साले इन्द्रपाल सिंह ने बताया कि उसके 47 वर्षीय जीजा मनोज आगरा में ही परचून की दुकान चलाते थे। रविवार सुबह वह बिना बताए घर से निकल गए थे। उन्होंने दिनभर मनोज को फोन किया, मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया।
होटल के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या
शाम को करीब साढ़े चार बजे उन्हें जीजा ने मैसेज किया कि वह उनके बच्चों का ध्यान रखें। इसके बाद उन्हें रात को उनके जीजा की आत्महत्या के बारे में सूचना मिली। वह पलवल पहुंचे तो पुलिस ने बताया उनके जीजा ने एक होटल में कमरा लिया था और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके जीजा के आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।