Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर की डकैती, घर से कीमती माल लेकर हुए फरार

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 04:59 PM (IST)

    पलवल के असावटी गांव में बुधवार रात हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में डकैती की। परिवार को बंधक बनाकर 15 तोला सोना एक किलो चांदी और ढाई लाख रुपये नकद लूट लिए। बदमाशों ने भागते समय फायरिंग भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगे विस्तार से पढ़िए।

    Hero Image
    हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर की डकैती।

    जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल में गदपुरी थाना अंतर्गत असावटी गांव में बुधवार रात चार हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाकर डकैती की और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार असावटी गांव के रहने वाले कमल अपने परिवार सहित घर में सो रहे थे। रात लगभग साढ़े 11 बजे मुंह पर कपड़ा बंधे हुए चार व्यक्ति उनके घर के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। कमल की मां राजवती बरामदे में सो रही थीं, जिन्होंने ताले टूटने की आवाज सुनकर शोर मचाया।

    इसी दौरान एक बदमाश ने हथियार दिखाकर उन्हें चुप रहने की धमकी दी और उनके साथ मारपीट की। एक बदमाश कमल के कमरे में घुसा और परिवार को धमकाकर चुप करा दिया। दो अन्य बदमाशों ने घर का दूसरा कमरा तोड़कर संदूक से करीब 15 तोला सोना, एक किलो चांदी और ढाई लाख नकद लूट लिए। बदमाशों ने दो मोबाइल भी लिए, जिन्हें बाद में घर में ही छोड़ गए। कमल ने जैसे-तैसे खुद को बचाते हुए खिड़की से बाहर निकलकर अपने ताऊ को आवाज दी। स्वजन के शोर मचाने पर बदमाशों ने भागते समय फायरिंग भी की।

    वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थाना गदपुरी पुलिस मौके पर पहुंची। एसआइ प्रदीप के नेतृत्व में टीम ने मौका मुआयना किया और क्राइम टीम को सूचित किया गया। पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।