500 मीटर लंबाई, 36 लाख बजट... और दो महीने बाद ही टूट गई NCR की ये सड़क
पलवल के वार्ड-13 न्यू कालोनी में 36 लाख की लागत से बनी सड़क दो महीने में ही टूटने लगी है। स्थानीय लोगों और पार्षद ने निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सड़क में लगाई गई गिट्टी छिटक रही है। पार्षद प्रदीप कुमार ने जांच की मांग की है। नगर परिषद के एक्सईएन मनोज ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जागरण संवाददाता, पलवल: नगर परिषद के वार्ड- 13 न्यू कालोनी में श्रद्धानंद पार्क से गुप्ता नर्सिंग होम तक सड़क का निर्माण हुए अभी दो महीने भी नहीं हुए हैं और जगह-जगह सड़क टूटने लगी है।
नगर परिषद के माध्यम से 36 लाख रुपये से कार्तिक तायल नाम के ठेकेदार द्वारा बनाई गई करीब पांच सौ मीटर यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी। सड़क में लगाई गई गिट्टी छिटकने लगी है। ऐसे में सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठना स्वभाविक है।
इससे स्थानीय लोग काफी नाराज हैं। लोगों का कहना है कि निर्माण के दौरान मानकों की जमकर अनदेखी की गई। सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। बालू, गिट्टी और सीमेंट अनुपात भी ठीक नहीं रहा, जिससे सड़क जर्जर हो गई।
वार्ड पार्षद ने कही ये बात
वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है। यही कारण है कि सड़क बनते ही टूटने लगीहै। सालों के प्रयास के बाद सड़क का निर्माण हुआ।
यदि सड़क इसी तरह टूटती रही तो कुछ ही दिनों में पूरी तरह जर्जर हो जाएगी। ठेकेदार तो सड़क निर्माण के बाद विभाग से अपना पैसा लेकर चला गया, लेकिन परेशानी लोगों को झेलनी पड़ रही है।
उन्होंने इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि आगरा चौक राष्ट्रीय राजमार्ग-19 से न्यू कालोनी की ओर जाने वाली यह मुख्य सड़क है।
श्रद्धानंद पार्क से गुप्ता नर्सिंग होम तक सड़क का हिस्सा लंबे समय से क्षतिग्रस्त था। कालोनी में करोड़ों रुपये की आलीशान कोठियां बनी हुई हैं, लेकिन सड़क की हालत ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों से भी बदतर हैं।
पांच हजार की आबादी हो रही परेशान
न्यू कालोनी में करीब पांच हजार की आबादी है, जो इसकी वजह से काफी परेशान है। कई कालोनी वासियों का तो यह कहना है कि पास लगती स्लम कालोनियों की सड़कें इससे कई गुना बेहतर हैं।
सड़क के दोनों ओर नालियां नहीं है। जिससे आए दिन किनारे पानी भरा रहता है। इस मार्ग पर पैदल चलने वालों और दुपहिया-चौपहिया वाहन चालकों को परेशानी आ रही है।
पैदल राहगीर और दुपहिया वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर परिषद न्यू कालोनी से लाखों रुपये हाउस टैक्स के तौर पर ले रहा है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।
कालोनी की हालात को देखकर कहा जा सकता है कि यह कालोनी सरकारी रिकार्ड में ही पाश है, लेकिन जमीनी स्तर पर इनमें कोई भी पाश कालोनी वाली सुविधा सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रही।
मेरी जानकारी में यह मामला अभी आया है। ठेकेदार से टूटी सड़क की मरम्मत कराई जाएगी तथा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-मनोज,एक्सईएन,नगर परिषद।
यह भी पढ़ें- नूंहवासियों के लिए अच्छी खबर, 6.39 करोड़ की लागत से बनेगी पुन्हाना-जमालगढ़ सड़क; परेशानी होगी दूर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।