Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palwal News: पलवल में भीषण सड़क हादसा, हाइवा और यूपी की रोडवेज बस में भिड़ंत; दर्जनों यात्री घायल

    By Ankur AgnihotriEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 09:15 PM (IST)

    पलवल में अलीगढ़ रोड पर मीसा चौक के समीप बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे यूपी रोडवेज और हाइवा की भिडंत हो गई। भिड़ंत बस में सवार दर्जन भर सवारियां घायल हो गईं। बस बल्लभगढ़ से सवारियां भरकर अलीगढ़ के लिए चली थी। उसी दौरान सामने से आ रहे हाइवा ने बस में टक्कर मार दी। हादसे हाथरस के रहने वाले पप्पू बंटू व भूरी को गंभीर चोटें आईं।

    Hero Image
    पलवल में भीषण सड़क हादसा, हाइवा और बस में भिड़ंत

    पलवल, जागरण संवाददाता। चांदहट थाना अंतर्गत अलीगढ़ रोड पर मीसा चौक के समीप बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे यूपी रोडवेज और हाइवा की भिडंत हो गई। भिड़ंत बस में सवार दर्जन भर सवारियां घायल हो गईं। हादसे में तीन सवारियों को गंभीर रूप से चोटें आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोडवेज बस से टकराया हाइवा

    चांदहट थाना प्रभारी कैलाश चंद भड़ाना के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि मीसा चौक के समीप यूपी रोडवेज बस सामने से आ रहे हाइवा से टकरा गई है। वह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सवारियों को जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया।

    कई लोगों को आई गंभीर चोटें

    हादसे हाथरस के रहने वाले पप्पू, बंटू व भूरी को गंभीर चोटें आईं। अन्य सवारियों को मामूली चोटें आई, जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बस बल्लभगढ़ से सवारियां भरकर अलीगढ़ के लिए चली थी। उसी दौरान सामने से आ रहे हाइवा ने बस में टक्कर मार दी।

    ये भी पढ़ेंPalwal: ITI की छात्रा से SDO समेत पांच लोगों ने 6 साल तक किया सामूहिक दुष्कर्म, जबरन कराया गर्भपात

    इससे पहले गुरुवार पलवल के चांदहट थाना स्थित अलीगढ़ रोड पर तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो में सवार दो सवारियों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपित चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

    ये भी पढ़ेंPalwal News: तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की मौत; पांच की हालत नाजुक