Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palwal Rain: भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, गंदे पानी से गुजरने को मजबूर हैं लोग

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 05:23 PM (IST)

    पलवल शहर में बुधवार को हुई बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया। पानी की निकासी न होने से राहगीरों को परेशानी हुई और उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद में शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। दुकानदारों और निवासियों ने अधिकारियों से इस समस्या पर ध्यान देने की अपील की है क्योंकि बारिश के बाद रास्ते घंटों तक पानी से भरे रहते हैं।

    Hero Image
    आधे घंटे की झमाझम वर्षा से जलमग्न हो गया होडल

    संवाद सहयोगी, होडल (पलवल)। पलवल शहर में बुधवार को दोपहर बाद हुई झमाझम वर्षा से शहर के विभिन्न स्थानों पर जल भराव की स्थिति बन गई। वर्षा के पानी की निकासी न होने के कारण राहगीरों को रास्तों में भरे गंदे पानी से निकलने को मजबूर होना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, रास्तों में पानी भर जाने के पर स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत जन स्वास्थ्य विभाग एवं नगर परिषद अधिकारियों को भी की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। बाद में नगर परिषद द्वारा आश्वासन दिया गया कि पानी निकासी के लिए दो इंजन और एक ट्रेक्टर लगा दिया है, लेकिन घंटो तक पानी निकासी न होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

    बता दे कि बुधवार दोपहर बाद आधे घंटे तक शहर में लगातार झमाझम वर्षा हुई, जिसके कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में जल भराव हो गया। जगह जगह पानी भर जाने के कारण और बाजार जाने वाले ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।हसनपुर चौक से चरण सिंह चौक तथा राजीव गांधी चौक के निकट सड़क मार्ग पर काफी मात्रा में वर्षा का पानी जमा हो जाने के कारण दुपहिया वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ी।

    शहर में जहां पर भी ज्यादा जल भराव था वहां पर वाहनों के इंजनों में पानी भर जाने के कारण वह बंद हो गए। बढ़ती परेशानी को लेकर स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को अवगत भी कराने का प्रयास किया लेकिन अधिकारियों से फोन पर संपर्क नहीं हो सका।

    उधर, जन स्वास्थ्य विभाग एवं नगर परिषद द्वारा वर्षा के पानी निकासी के लिए लगातार मुहिम चलाई जाती है, लेकिन उनके यह दावे उस समय फैल हो जाते हैं जब घंटों तक वर्षा का पानी सड़कों पर जमा रहता है और राहगीर इस गंदे पानी से निकलने को मजबूर होते हैं।

    वर्षा के पानी की निकासी के मामले को लेकर कई बार स्थानीय दुकानदारों एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा यह मामला विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से समक्ष उठाया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है जिसके कारण लोगों को वर्षा के सीजन में जगह जगह होने वाले जल भराव से परेशानियों का सामना पड़ता है।

    शहर में होने वाली जल भराव की समस्या को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारी लोगों की इस मामले में शिकायत सुनने को तैयार ही नहीं है। लोगों का कहना था कि

    वर्षा होने के बाद रास्ते घंटों तक गंदे पानी में डूबे रहते हैं ,जिसके कारण वहां से निकलने वाले राहगीरों और दुकानदारों को दूसरी जगहों निकलने को मजबूर होना पड़ता है। हरीश कुमार, मुकेश, प्रीतम, कपिल, सुबोध कुमार, गोपाल, राधिका, सुमन व राजबाला आदि का कहना था कि वह बाजार में सामान लेने के लिए पहुंचे हैं लेकिन अब उन्हें घंटों तक पानी निकासी का इंतजार करना पड़ेगा। प्रशासन को इस गंभीर समस्या पर वर्षा सीजन शुरू होने से पहले ध्यान देना चाहिए था।

    उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा और जन स्वास्थ्य विभाग पानी निकासी के नाम पर लीपापोती कर अपना काम पूरा कर लेते हैं। बाजार के दुकानदारों और शहर के लोगों द्वारा कई बार इस समस्या से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन कोई अधिकारी समस्या सुनने को तैयार नहीं है।

    मामले की शिकायत जन स्वास्थ्य एवं नगर परिषद के अधिकारियों से करते हैं तो उन्हें संतुष्टि पूर्वक कोई जवाब नहीं दिया जाता है। उन्होंने बताया कि शहर का कोई भी ऐसा हिस्सा नहीं है जहां पर वर्षा होने पर जल भराव की समस्या न बनती हो। घंटों तक पानी की निकासी न होने के कारण लोगों को रास्ते बदलकर अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचने को मजबूर होना पड़ता है।

    अग्रसेन चौक से लेकर हसनपुर चौक तथा चरण सिंह चौक के अलावा न्यू अनाज मंडी से लेकर फ्रेंडस कालोनी सड़क मार्ग पूरी तरह पानी से लबालब भर जाता है, इसी प्रकार नगर परिषद कार्यालय, सब्जी मंडी तथा कच्चा तलाब सड़क मार्ग पर वर्षा का पानी जमा हो जाता है। रास्तों में घंटो तक होने वाले जल भराव को लेकर राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पानी निकासी के मामले को लेकर कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष यह मामला उठाया जा चुका है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है जिसके चलते वर्षा की सीजन में लोगों को नई नई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

    वहीं, बुधवार दोपहर वाद आधे घंटे तक हुई झमाझम वर्षा ने शहर के लगभग सभी रास्तों को जल मग्न कर दिया, नगर परिषद के समीप तथा न्यू अनाज मंडी के आसपास भरे वर्षा के पानी से निकलने वाले पैदल राहगीरों तथा दुपहिया वाहन चालकों को गंदे पानी से निकलने को मजबूर होना पड़ा। कई जगहों पर पानी के कारण दुपहिया वाहन बंद हो गए, जिसके चलते राहगीरों एवं दुपहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    वाहन चालकों का कहना था कि वर्षा का पानी रास्ते में भरे होने के कारण गहरे गड्ढे भी दिखाई नहीं देते हैं और वाहन उनमें फंसकर चालक गिर जाता है। गोडोता सड़क मार्ग चरण सिंह कालोनी, अनाज मंडी, अग्रसेन चौक, आर्य समाज रोड, ताली मंडी बाज़ार, राजीव गांधी चौक के निकट वर्षा के पानी से सड़क मार्ग पूरी तरह लवालब हो गए।

    इन जगहों पर हुए जल भराव से बचने के लिए राहगीरों ने दूसरे रास्ते से जाना शुरु कर दिया लेकिन वहां के रास्ते भी पानी से लबालब हो गए,जल भराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वेयरहाउस, पुरानी तहसील सड़क मार्ग, नंगला रोड,अग्रवाल कालोनी, रेलवे रोड, न्यू अनाज मंडी, सब्जी मंडी, राबीया पट्टी चौक और गढी रोड़ के आसपास सड़क मार्ग पूरी तरह पानी में डूब गए।

    लोगों का कहना था कि विभागीय अधिकारीयों का शहर में होने वाली जल भराव की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है जिसके कारण लोगों को मजबूरी में गंदे पानी से निकलने को मजबूर होना पड़ता है। रास्तों में भरे पानी के कारण लोगों को इधर-उधर की रास्तों से होकर अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचना पड़ता है।

    comedy show banner
    comedy show banner