Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palwal में जल्द मिलेगा दर्जनों गांवों को बिजली कटों से छुटकारा, सामने आया बड़ा अपडेट

    पलवल जिले के गांवों में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। पृथला 400 केवी पावर ग्रिड स्टेशन को हरफली स्टेशन से जोड़ा जा रहा है जिससे 84 करोड़ की लागत आएगी। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम द्वारा इस कार्य को किया जा रहा है। इस योजना से घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ उद्योगों और किसानों को भी लाभ मिलेगा और बिजली कटौती से राहत मिलेगी।

    By kulveer singh chauhan Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 20 Jun 2025 04:23 PM (IST)
    Hero Image
    जल्द मिलेगा दर्जनों गांवों को बिजली कटों से छुटकारा।

    जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल जिले के दर्जनों गांवों में जल्द ही बिजली की आपूर्ति दुरुस्त होने वाली है। इस वर्ष के अंत तक पृथला 400 केवी पावर ग्रिड स्टेशन को 220केवी के हरफली स्टेशन से जोड़ने का काम पूरा कर लिया जाएगा। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम इस दिशा में तेजी से जुटा हुआ है। 84 करोड़ की लागत से बिजली लाइन बिछाने का कार्य 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि बघौला गांव के नजदीक बना पृथला 400 केवी पावर ग्रिड स्टेशन करीब 40 हजार वर्ग मीटर भूमि पर बना है। इस स्टेशन से आसपास के क्षेत्र को बिजली को आपूर्ति होती है। गर्मी के मौसम में बिजली समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। लोगों को लंबे-लंबे कटों का सामना करना पड़ता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली का संकट रहता है। पृथला के औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यह संकट गहरा जाता है।

    इसी को देखते हुए इस सब स्टेशन को हरफली स्टेशन से जोड़ने का कार्य कुछ माह पहले शुरू किया गया था। करीब 84 करोड़ की लागत से बिजली की लाइन बिछाने का कार्य हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम द्वारा किया जा रहा है। पृथला स्टेशन को हरफली स्टेशन से जोड़ने के बाद इसका फायदा बघौला और अलावलपुर स्टेशन को भी मिलेगा।

    उद्योगों को होगा बड़ा फायदा

    पृथला में तमाम छोटे बड़े उद्योग भी पड़ते हैं। जिस कारण इस स्टेशन के चालू होने से यहां घरेलू उपभोक्ताओं के साथ उद्योगों को भी बड़ा फायदा होगा। अब लोगो को अधिक बिजली मिलेगी और बिजली कटों से छुटकारा मिलेगा। यहां ज्यादातर लोग किसानी पर निर्भर हैं और इसके बन जाने से खेतों को की जाने वाली बिजली में भी सुधार होगा।

    हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के एक्सईएन हंसराज ने बताया कि पृथला स्टेशन से हरफली स्टेशन के लिए लाइन जोड़ने का काम शुरू हो चुका है। इस लाइन को जोड़ने का काम एचवीपीएन की ओर से किया जा रहा है। जिसका काम दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद दर्जनों गांवों की हजारों की आबादी को बिजली की आपूर्ति में पहले से काफी सुधार होगा।