NCR के इस इलाके में दो दिन में चार हत्याओं से मचा हड़कंप, इस बार महिला की मिली लाश
पलवल के सौंध गांव में एक महिला की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। 60 वर्षीय गीता देवी 20 अगस्त से लापता थीं और उनका शव उनके घर के पास ही मिला। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने पड़ोसियों पर शक जताया है जिनसे उनका पहले झगड़ा हुआ था।
जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल जिले में दो दिनों के अंदर हत्या की चौथी घटना सामने आई है। अभी तक पुलिस मांदकोल और शहर के शमशाबाद में हुई हत्या के आरोपितों को पकड़ नहीं पाई थी कि मुंडकटी थाना अंतर्गत सौंध गांव में महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आ गया।
महिला बुधवार से अपने घर से लापता थी, उसका शव घर के ही समीप मिला। मुंडकटी थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान 60 वर्षीय गीता देवी के रूप में हुई है।
पुलिस को इस घटना की जानकारी मृतका के बेटे अधिवक्ता देवी सौरोत ने दी, जिसने अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट 20 अगस्त को दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता देवी सिंह ने बताया कि उसकी मां गीता देवी 20 अगस्त की दोपहर घर से निकली थी और उसके बाद से लापता थीं।
उन्होंने हर जगह उनकी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। अगले दिन 21 अगस्त की शाम को घर के बाहर एक खाली प्लॉट में उनकी मां शव नीम की झाड़ियों से ढका हुआ क्षत-विक्षत शव हालत में मिला। शव से खून बह रहा था और कपड़े फटे हुए थे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी मां का दाहिना हाथ किसी धारदार हथियार से बहुत बुरी तरह कटा हुआ था। गर्दन पर भी गहरे घाव के निशान थे और नाक से खून बह रहा था।
कोहनी के पास भी चोट के निशान थे और उनके पैरों पर भी प्रहार किए गए थे। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
पुराने झगड़े में पड़ोसियों पर जताया शक
शिकायतकर्ता ने इस वारदात को लेकर पड़ोसियों पर शक जताया है।शिकायतकर्ता के अनुसार 16 अगस्त को उनका उसके पड़ोसी अशोक कुमार और हरियाणा पुलिस में कार्यरत उसके भाइयों तलवार और विजय सिंह से झगड़ा हुआ था। लेकिन बाद में उनका आपसी राजीनामा हो गया था।
क्या कहना है अधिकारी का
मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार इस मामले में पहले पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया था। अब महिला का शव मिलने के बाद हत्या की धारा जोड़ दी गई है।
महिला के शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।