Palwal Accident: अलग-अलग हादसों में गई तीन लोगों की जान, परिवारों में मचा कोहराम
पलवल जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई और दो घायल हो गए। चांदहट में बाइक की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। दूसरे मामले में होडल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की जान चली गई। तीसरे हादसे में एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। संबंधित थाना पुलिस ने मामलों में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार बुजुर्ग की हुई मौत
पहले मामले में चांदहट थाना अंतर्गत बागपुर के रहने वाले भगत सिंह ने बताया एक सितंबर को वे और उनके चचेरे भाई बागपुर चौक की तरफ जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि उनके पिता बंसीलाल अपनी स्कूटी पर गांव की तरफ आ रहे थे। उसी दौरान गांव की तरफ से आ रही एक बाइक ने उनके पिता की स्कूटी को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बंसीलाल जमीन पर गिर गए, जिससे उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
बाइक चालक की पहचान बागपुर गांव के ही जगदीश के रूप में हुई। भगत सिंह और उनके चचेरे भाई ने तुरंत एक निजी वाहन की मदद से अपने पिता को अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन उनके पिता ने दम तोड़ दिया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बैक सवार की मौत
दूसरे मामले में मथुरा के छाता के रहने वाले चरण सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बीती दो सितंबर को सुबह करीब साढ़े चार बजे उसके चाचा का पुत्र मोहित और मूला उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहे थे। बाइक को मूला चला रहा था और मोहित पीछे बैठा हुआ था।
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर क्राइम ब्रांच होडल थाना के समीप एक अज्ञात वाहन ने मूला की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपित चालाक मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने से मूला और मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन-फानन में दोनों को जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मोहित को मोहित घोषित कर दिया।
ट्रैक्टर की टक्कर से हुई बाइक सवार मौत
तीसरे मामले में पैंगलतू के रहने वाले ऋषि पाल ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बीती दो सितंबर को रात के करीब आठ बजे वह और उसके उसका चाचा संजय बाइक से अपने खेतों पर जा रहे थे। बाइक को उसके चाचा संजय चला रहे थे और वह पीछे बैठा हुआ था। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर आया और सामने से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह और उसके चाचा घायल हो गए।
इसके बाद आरोपित चालक मौके से फरार हो गया। वह अपने चाचा संजय को लेकर जिला नागरिक अस्पताल पहुंचा, जहां उसके चाचा को मृत घोषित कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।