Palwal Murder Case: नाईफ हत्याकांड में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कसा शिकंजा
पलवल के हथीन में पंचायत चुनाव की रंजिश में नाईफ की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी आमिर को गिरफ्तार किया। यह घटना तब शुरू हुई जब असद की भैंस ने यहूदा की बेटी को टक्कर मार दी जिसके बाद विवाद बढ़ा और असद ने साथियों संग नाईफ पर हमला कर दिया।

जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल में हथीन थाना पुलिस ने गांव अंधरोला गांव में पंचायत चुनाव की रंजिश में नाईफ नाम के व्यक्ति की हत्या में शामिल तीसरे आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान आमिर के रूप में हुई है।
हथीन थाना प्रभारी निरीक्षक हरिकिशन के अनुसार मामले में अंधरोला गांव के यहूदा खान ने अपनी दी शिकायत में बताया था कि 29 जून 2023 को उनके पड़ोसी असद अपनी भैंस को लेकर उनके घर के पास से गुजर रहे थे, तभी भैंस ने उनकी दो साल की छोटी बेटी को टक्कर मार दी।
इस पर यहूदा ने असद को अपनी भैंस को ध्यान से ले जाने के लिए कहा, क्योंकि वहां बच्चे खेलते हैं। यह बात असद को नागवार गुजरी और उसने घर जाकर यहूदा को फोन पर गाली दी। थोड़ी देर बाद असद ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और उसके भाई नाईफ पर हमला कर दिया।
आरोप है कि मंजूर ने लोहे की राड से नाईफ के सिर पर वार किया और असद ने अपने हाथ में ली हुई पिस्टल से नाईफ के सिर में गोली मार दी, जिससे वह वहीं गिर गया।
इसके बाद एक आरोपित ने एक बड़ा पत्थर उठाकर नाईफ पर मारा। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि उन्होंने यह हमला याकूब के कहने पर किया है, क्योंकि उन्होंने ही उन्हें चुनाव हराया है। हमलावर यह कहते हुए मौके से फरार हो गए।
इसके बाद तीन जुलाई को उपचार के दौरान नाईफ की मृत्यु हो गई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाकर हत्या करने वाले आदिल को गिरफ्तार किया। उससे वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया।
इसके बाद वारदात में शामिल राशीद को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब पुलिस ने वारदात में शामिल आमिर को गिरफ्तार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।