Palwal Murder Case: दीपक हत्याकांड में तीसरा हत्यारा दबोचा, पुलिस पूछताछ में उगलेगा सच
पलवल के सुजवाड़ी गांव में दीपक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी नवनीत को गिरफ्तार किया है। पहले राजू और नंदलाल को गिरफ्तार किया गया था। दीपक का राजू से चाट भंडार पर झगड़ा हुआ था जिसके बाद राजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपक की लाठी-डंडों से पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल में सुजवाड़ी गांव के दीपक नाम के युवक की हत्या के मामले में तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नवनीत है, जो उत्तर प्रदेश के नवाबगंज, फर्रुखाबाद का रहने वाला है।
इससे पहले, पुलिस ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों डाडोता के रहने वाले राजू और सुजवाड़ी के रहने वाले नंदलाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। मामले में मृतक के चाचा नेत्रपाल द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार 12 सितंबर को दीपक का गांव के बस अड्डे पर चाट भंडार चलाने वाले राजू से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।
इसी रंजिश के चलते, राजू ने अपने साथियों नंदलाल और शराब का ठेका चलाने वाले नवनीत के साथ मिलकर रात में दीपक के घर में घुसकर लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। गंभीर चोटों के कारण दीपक की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और नेत्रपाल की शिकायत पर तीन नामजद आरोपितों के विरुद्ध के मामला दर्ज किया। जांच टीम ने पहले राजू और नंदलाल को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दोनों ने झगड़े की रंजिश के कारण दीपक की हत्या करना स्वीकार किया। अब, पुलिस ने फरार चल रहे नवनीत को भी गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।