Palwal News: पलवल में बिजली कटौती के खिलाफ जनता का प्रदर्शन, सड़क जाम कर जताया विरोध
पलवल की कृष्णा कॉलोनी में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने रेलवे रोड पर जाम लगा दिया। निवासियों का कहना है कि रात भर बिजली गुल रहती है और दिन में भी कटौती हो रही है जिससे पानी की आपूर्ति भी प्रभावित है। सूचना मिलने पर पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम खोला गया।

जागरण संवाददाता, पलवल। गर्मी का असर तेज होने के साथ पिछले दो-तीन दिनों से निगम की तरफ से की जा रही अघोषित कटौती को लेकर आखिरकार रविवार को रेलवे रोड स्थित कृष्णा कॉलाेनी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कटौती में सुधार नहीं होने पर कालोनी के लिए लोगों ने रेलवे रोड पर मेज व बैंच लगाकर जाम लगा दिया।
सूचना के पश्चात पहुंचे किठवाड़ी पुलिस चौकी प्रभारी विकास व कैंप थाना की पुलिस सहित बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता शांति स्वरूप सचदेवा, एसडीओ हेमंत शर्मा ने मौके पर पहुंचकर उनकी समस्या को सुना और उनका शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।
पूरी रात लोगों को बिना लाइट के रहना पड़ रहा
आश्वासन मिलने के बाद कॉलोनी वासियों ने जाम खोला। नागरिकों ने बताया कि पिछले दो महीने से कृष्णा कॉलोनी में रात्रि को दस बजे के बाद खाद्य आपूर्ति गोदाम के बाहर लगे ट्रांसफार्मरों से फ्यूज उड़ जाता है। फ्यूज उड़ने की शिकायत करने के बाद भी कोई कर्मचारी फ्यूज को ठीक नहीं करने आता। पूरी रात लोगों को बिना लाइट के रहना पड़ रहा है।
वहीं दिन भर स्थिति यह हो गई है कि कुछ समय के अंतराल पश्चात लंबे कट लगाए जा रहे हैं जिसकी वजह से इनवर्टर सिस्टम तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। इसकी वजह से कालोनी में पेयजल आपूर्ति भी गड़बड़ाई हुई है। गुस्साए नागरिकों रविवार सुबह दस बजे रेलवे रोड खाद्य आपूर्ति गोदाम वाली के सामने बड़े मेज व बैंच व पत्थर डालकर रोड जाम कर दिया।
एक महीने से लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान
सूचना मिलने के पश्चात किठवाड़ी पुल चौकी प्रभारी दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और नागरिकों को समझाने का प्रयास किया। रेलवे रोड स्थित कृष्णा कालोनी के निवासी करीब एक महीने से लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान हैं। इससे परेशान होकर लोग सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए हैं। रविवार को लोगों ने घरों से निकलकर बिजली न मिलने को लेकर रेलवे रोड जाम कर प्रदर्शन किया।
निवासियों का कहना है कि प्रतिदिन हो रही अघोषित कटों से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों समाजसेवी राजेंद्र हवलदार, राम अवतार अग्रवाल, मुरारी लाल शर्मा, राम निवास शर्मा, रमेश प्रधान, ऋषि कौशिक, महेंद्र शर्मा, प्रवीण शर्मा, संजय भारद्वाज, बलराज पहलवान, प्रेमपाल, बलदेव शर्मा तथा मुकेश शर्मा ने बताया कि
कालोनी में वर्षों पुरानी जर्जर तारों से बिजली की सप्लाई की जा रही है, गर्मियों में ओवर लोड होने के चलते जर्जर तारे आए दिन जमीन पर गिरती रहती हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के एसडीओ, जेई, लाइनमैन फोन तक नहीं उठाते हैं। खाद्य आपूर्ति गोदाम के बाहर रखे ट्रांसफार्मर ओवर लाेड हाे चुका है। इस ट्रांसफर्मर से कृष्णा कालोनी की 60 प्रतिशत बिजली सप्लाई होती है।
जब यहां ट्रांसफार्मर लगाया गया था उस समय आबादी कम थी, जब आबादी अधिक होने के बाद भी यहां ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ाई गई है। जिसका खामियाजा आम नागरिक को भुगतना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति न होने से नहाने-धोने और पीने के पानी का संकट हो गया है। इन्वर्टर चार्ज नहीं हो रहे हैं, इसकी वजह से फोन लैपटॉप भी दफ्तर जाकर ही चार्ज कर पा रहे हैं।
कार्यकारी अभियंता ने किया कॉलोनी का दौरा
लोगों की शिकायत पर बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता शांति स्वरूप सचदेवा ने एसडीओ हेमंत शर्म, जेई नवल किशोर के साथ कृष्णा कालोनी की विभिन्न गलियों का दौरा कर जर्जर बिजली तारों का जायजा लिया। सचदेवा ने लोगों की परेशानी सुनी और जल्द ही पुरानी जर्जर तारों को बदलने का आश्वासन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।