Move to Jagran APP

Haryana: पुलिस की स्मार्ट पहल, साइबर अपराधों के प्रति 'आईएम साइबर स्मार्ट' सेल्फी प्वाइंट से लोग होंगे जागरूक

Palwal News बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान की शुरूआत की है। अभियान की शुरुआत करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने आईएम साइबर स्मार्ट सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया।

By Ankur AgnihotriEdited By: Published: Mon, 03 Oct 2022 07:34 PM (IST)Updated: Mon, 03 Oct 2022 07:35 PM (IST)
Haryana: पुलिस की स्मार्ट पहल, साइबर अपराधों के प्रति 'आईएम साइबर स्मार्ट' सेल्फी प्वाइंट से लोग होंगे जागरूक
Palwal News: साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने को पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान : जागरण

पलवल, जागरण संवाददाता: जिले में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए जिला पुलिस द्वारा सोमवार से विशेष अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान की शुरुआत करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने आइएम साइबर स्मार्ट सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने सेल्फी भी ली।

loksabha election banner

प्रेस वार्ता को संबोधित करते जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर स्मार्ट मिशन एवं सी योर सेल्फ इन साइबर थीम के तहत इस अभियान की शुरूआत की गई है। यह अभियान 31 अक्टूबर तक पूरे जिले में चलेगा। हर थाने में सेल्फी प्वाइंट लगाए जाएंगे, जिससे कि वहां आने वाले लोग तथा पुलिस विभाग के सभी अधिकारी व कर्मी अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर उसे अपलोड करें। इससे जिलेवासियों में साइबर अपराधों से बचने के बारे में जागरुकता आएगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य है कि पलवल जिले में कोई भी व्यक्ति साइबर अपराधियों का शिकार ना बने। लोगों को जागरूक कर इस साइबर अपराध पर अंकुश लगाना है।

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि जिला पुलिस टीम द्वारा अब तक 2021-22 में साइबर अपराध करने वाले करीब 500 ठग गिरफ्तार किए जा चुके हैं तथा उनसे करीब ढाई करोड़ रुपये वसूलकर पीड़ितों को लौटाए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक रहना होगा तथा किसी के साथ यदि ऐसी घटना घटती है तो वे तुरंत 1930 पर काल करें, ताकि उन्हें उस होने वाली ठगी से बचाया जा सके। अभियान के तहत स्कूल, कालेजों में जाकर बच्चों को भी जागरूक किया जाएगा तथा उनके द्वारा भी सेल्फी दिलवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह अभियान पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध ओपी सिंह के मार्गदर्शन में शुरू किया गया है। पलवल जिले में इस अभियान के नोडल अधिकारी डीएसपी विजय पाल सिंह बनाए गए हैं। उनके साथ साइबर थाना प्रभारी सत्यनारायण भी कार्य करेंगे।

इस मौके पर डीएसपी विजयपाल, सत्येंद्र कुमार, अनिल कुमार, शहर थाना प्रभारी रेणु सिंह तथा साइबर थाना प्रभारी सत्यनारायण भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.