दिल्ली-NCR के इस शहर में अब ट्रैफिक चालान भरना हुआ बहुत आसान, पुलिस ने शुरू की ये सेवा
Traffic Challans पलवल पुलिस ने वाहन चालकों के लिए क्यूआर कोड यूपीआई सेवा शुरू की है जिससे चालान का भुगतान आसान हो जाएगा। अब वाहन चालक ऑनलाइन क्यूआर कोड से चालान भर सकेंगे और उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यह सुविधा 90 दिनों तक उपलब्ध रहेगी। बकाया चालानों के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, पलवल। पुलिस ने वाहन चालकों की सुविधा के लिए यातायात नियमों के उल्लंघन के बाद चालान का भुगतान आसान बनाने के लिए क्यूआर कोड यूपीआई सेवा की शुरुआत की है।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि इस पहल के तहत जिला पलवल पुलिस को भी क्यूआर कोड उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे अब वाहनों के चालान आनलाइन क्यूआर कोड के माध्यम से भी भरे जा सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इससे वाहन चालकों को चालान भरने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि यह पेटीएम क्यूआर कोड पलवल क्षेत्र के सभी थानों, चौकियों, ट्रैफिक बूथों और सीएससी सेंटरों में लगाए जा रहे हैं।
क्यूआर कोड स्कैन करने पर यह सीधे हरियाणा ट्रैफिक पुलिस के पेज पर ले जाएगा, जहां चालान नंबर या वाहन नंबर डालकर आसानी से भुगतान किया जा सकेगा। यह सुविधा केवल 90 दिनों तक उपलब्ध रहेगी, जिसके बाद चालान वर्चुअल कोर्ट में जमा हो जाएंगे।
बकाया चालानों के लिए विशेष अभियान जारी
सिंगला ने यह भी बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के बकाया चालानों को भरवाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि चालान न भरने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
पुलिस विभाग ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे लंबित चालानों को समय रहते भरें ताकि यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।