Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल चुराकर खाते से निकाले 37,500 रुपये, मामले की सच्चाई की जान पुलिस भी हैरान

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:40 PM (IST)

    पलवल के रेलवे रोड स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से फोन चोरी हो गया। धतीर गांव के पवन नामक युवक ने फोन चुराकर खाते से 37500 रुपये भी निकाल लिए। पीड़ित गौरव कुमार ने कैंप थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पवन के परिवार ने उसे पकड़वाने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    मोबाइल चोरी के बाद खाते से 37,500 निकाले, केस दर्ज

    जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल शहर के रेलवे रोड स्थित मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से एक व्यक्ति ने न सिर्फ फोन चुराया, बल्कि उसके बाद फोन में मौजूद खाते से 37,500 रुपये भी निकाल लिए। कैंप थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में अमरपुर गांव के रहने वाले गौरव कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी रेलवे रोड पलवल पर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। 25 अगस्त को धतीर गांव का रहने वाला पवन नामक युवक उनकी दुकान पर फोन ठीक कराने आया। काफी देर तक काउंटर पर खड़े रहने के बाद मौका पाकर वह चुपके से उसका मोबाइल चुराकर ले गया।

    गौरव को जब चोरी का पता चला तो वह पवन के घर गए, लेकिन वह वहां नहीं मिला। पवन के परिवार ने बताया कि वह आवारा किस्म का व्यक्ति है और ऐसी हरकतें करता रहता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब पवन आएगा तो उसे पकड़वा देंगे।

    गौरव जब फोन की सिम बंद कराने गए, तो पता चला कि पवन ने पहले ही फोन का पिन बदलकर उसके खाते से करीब 37,500 रुपये निकाल लिए थे।

    गौरव ने कई बार पवन के स्वजन से फोन और पैसे वापस करने की गुजारिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।