दिल्ली पुलिस का एसीपी बनकर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार, अश्लील वीडियो अपलोड करने की दी थी धमकी
पलवल में साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली पुलिस की साइबर सेल का एसीपी बनकर लोगों को ठगता था। आरोपी ने एक व्यक्ति को अश्लील वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी देकर 56601 रुपये ठग लिए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पलवल। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल का एसीपी बताकर ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। यह मामला तब सामने आया जब होडल की आदर्श कॉलोनी के रहने वाले सचिन कुमार ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि आठ अप्रैल 2025 की देर रात सचिन कुमार के पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को साइबर सेल दिल्ली का एसीपी बताते हुए सचिन को डराया कि उसके अश्लील वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए जा रहे हैं।
इन वीडियो को डिलीट करवाने के लिए उसने सचिन को एक अन्य नंबर पर पैसे भेजने को कहा। इसके तुरंत बाद सचिन को एक और वाट्सएप कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को यूट्यूब अधिकारी बताया और वीडियो डिलीट करने के लिए फिर से पैसे मांगे।
सचिन डर गया और उसने अपने बैंक खाते से ठगों को कुल 56,601 रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब सचिन ने यह बात अपने परिवार को बताई, तब उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ और उन्होंने तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर साइबर शिकायत दर्ज कराई।
प्रभारी थाना नवीन कुमार ने बताया कि बैंक खातों और साइबर तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले तौफीक खान को गिरफ्तार कर लिया है, जो नूंह जिले के गुढ़ाला का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपित से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल बरामद करने के लिए उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपित से गहनता से पूछताछ जारी है ताकि इस ठगी नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों को पकड़ा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।